थाईलैंड घूमने का प्लान बना रहे हो? ETA के बारे में जान लो पूरी जानकारी

ETA होने का सबसे बड़ा लाभ पर्यटकों को उनका वक्त बचाने में होगी। थाईलैंड सरकार का उद्देश्य ये है कि इस तकनीक के द्वारा ठहरने की अवधि बढ़ाने के साथ-साथ आप्रवासन प्रक्रियाओं की गति भी बढ़ाई जाए लेकिन ये थाईलैंड में व्यक्तिगत प्रवेश की अनुमति नहीं देता है।

Thailand Tourism

Electronic Travel Authorisation: थाईलैंड टूरिज्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय नागरिकों सहित वीज़ा-मुक्त देशों से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के लिए थाइलैंड एक इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) प्रणाली शुरू करने जा रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार इस नई प्रणाली को सुरक्षा बढ़ाने और आव्रजन प्रक्रियाओं को सरल बनाने के लिए तैयार किया गया है।
ट्रैकिंग में मिलेगी मदद: इस प्रणाली का उद्देश्य ये भी है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगंतुक ट्रैकिंग कुशल हो, साथ ही प्रमुख वैश्विक पर्यटन स्थलों में से एक के रूप में थाईलैंड की स्थिति को बनाए रखा जा सके। इस पर मामले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ईटीए प्रणाली 93 वीजा-मुक्त देशों के आगंतुकों पर लागू होंगी।
End Of Feed