भारत में स्कीइंग के लिए परफेक्ट हैं ये 5 जगहें, बर्फबारी की बीच देखने को मिलते हैं शानदार नजारे

Best Places for Skiing in India: पहाड़ों पर इस समय गजब की बर्फबारी देखने को मिल रही है। ये मौसम स्कीइंग का शौक रखने वालों के लिए परफेक्ट साबित होता है। आज हम आपको देश की 5 ऐसी जगह बताने जा रहे हैं। जहां आप स्कीइंग जैसी एक्टिविटी कर सकते हैं।

perfect places for skiing in india

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही लोग पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं। क्योंकि इस मौसम में आपको पहाड़ों पर बर्फबारी का भरपूर मजा मिलता है। जम्मू-कश्मीर, नैनीताल, मसूरी जैसी कई जगहों इस समय शानदार बर्फबारी देखने को मिल रही है, यही कारण है कि इन जगहों पर टूरिस्ट्स का सैलाब आ गया है। क्या आप स्कीइंग के शौकीन है यदि हां तो आपको इस समय पहाड़ों पर घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए। क्योंकि स्कीइंग के लिए यह सबसे अच्छा समय होता है। आज हम आपको भारत के 5 सबसे शानदार स्कीइंग पॉइंट बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं देश में स्कीइंग के लिए बेस्ट 5 स्पॉट्स के बारे में।

औली

उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में मौजूद औली एक शानदार टूरिस्ट स्पॉट है, जहां आप स्कीइंग का लु्त्फ उठा सकते हैं। स्कीइंग के लिए औली में कई शानदार ढलान हैं, जहां आप स्कीइंग की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।

गुलमर्ग

जम्मू-कश्मीर को गुलमर्ग की वजह से ही धरती का स्वर्ग कहा जाता है। एशिया का सबसे शानदार स्कीइंग स्पॉट गुलमर्ग अपने शानदार ढलानों के लिए एक अलग पहचान रखता है। यहां आप शेर ए कश्मीर नेशनल पार्क भी देख सकते हैं।

End Of Feed