फरवरी में नैनीताल-शिमला नहीं, ये 5 हिल स्टेशन बाहें फैलाकर कर रहे हैं आपका इंतजार

Hill Stations In India: साल 2024 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। अब जनवरी का महीना तो निकल भी चुका है, लेकिन अगर आप फरवरी में कहीं पहाड़ों पर घूमने का मन बना रहे हैं, तो हम आपको कम बजट वाले कुछ परफेक्ट हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आप जमकर मस्ती कर पाएंगे।

best hill stations to visit in india

Hill Stations In India: फरवरी का महीना और हल्की-हल्की ठंड में अक्सर लोग बाहर घूमने का प्लान करते हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न, आखिर हर किसी का मन करता है कि वह अपने बिजी रूटीन से कुछ पल चुराकर हिल स्टेशनों की सैर पर जाए। हां, वो बात अलग है कि हिल स्टेशनों का नाम आते ही अक्सर आपने टूरिस्टों की जुबान से नैनीताल और शिमला ही सुना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर टूरिस्ट इन दोनों ही हिल स्टेशनों की सैर करते हैं। लेकिन हम कहें कि इनसे भी खूबसूरत और मंत्रमुग्ध कर देने वाले हिल स्टेशन भारत में हैं, जहां दुनियाभर से टूरिस्ट आते हैं, तो आप क्या कहेंगे? जी हां, भारत में भी कुछ ऐसे हिल स्टेशन हैं, जहां सस्ते में आपका घूमना- फिरना भी हो जाएगा और आपका ज्यादा बजट भी नहीं बिगड़ेगा।

कसोल (मनाली)पहाड़ों का जिक्र हो और मनाली का नाम जुबान पर न आए, ऐसा कैसा हो सकता है। लेकिन इस बार आप मनाली नहीं बल्कि कसोल जाएं। दरअसल, कसोल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित है। यहां की सुंदरता ऐसी है कि इंसान बस उसे देखता ही रह जाता है। भले ही यह एक छोटी सी जगह हो, लेकिन शांत होने के साथ यहां आप प्रकृति के नजारों का पूरा मजा उठा सकते हैं। यहां आकर आप खीरगंगा ट्रेक पर ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ भी ले सकते हैं। यहीं नहीं आप कसोल में रिवरसाइड कैंपेनिंग भी कर सकते हैं। यहां आकर अगर आपने मणिकरण गुरुद्वारा नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा, जहां पहुंचने पर आपको वहां की सुंदरता को करीब से देखने का मौका मिलेगा। यहां आपको होटल्स से लेकर खाना सब बजट में मिलेगा। तो लीजिए हो गया न सस्ते में बढ़िया ट्रिप।

visit kasol manali hill station for vacation

औली (उत्तराखंड)इस बार फरवरी में भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन शिमला जाने के बजाए आप उत्तराखंड में स्थित औली जाएं। यह जगह शिमला से ज्यादा खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी शांत भी है। यहां की नेचुरल ब्यूटी, बर्फ से ढके पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपका दिल जीत लेंगी। औली हिल स्टेशन को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यह हिल स्टेशन बदरीनाथ के पास है। सर्दियों में टूरिस्ट बर्फबारी देखने के लिए औली हिल स्टेशन जाते हैं। औली में बर्फबारी फरवरी से शुरू होती है और मार्च आखिर तक रहती है। आपको बता दें कि औली में आने वाले टूरिस्ट स्कीइंग के साथ ही स्नो मोटरबाइकिंग-स्नोबोर्डिंग, स्लेजिंग और स्केटिंग भी कर सकते हैं।

auli hill station

बिनसर (उत्तराखंड)उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में स्थित बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां आकर आप पहाड़ और जंगलों के बीच कुछ दिन शांति के बिता सकते हैं। यह जगह नैनीताल-मसूरी से कहीं अधिक खूबसूरत है। बिनसर में घूमने के लिए जीरो पॉइंट सबसे रोमांचक जगहों में से एक है, जोकि वाइल्डलाइफ सेंचुरी में स्थित है। इस जगह पहुंचने के लिए जंगल के बीच दो किमी की चढ़ाई करनी पड़ती है। जंगल के बीच से गुजरने का रोमांच और जीरो प्वाइंट से दिखने वाला नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

binsar hill station

भीमताल (नैनीताल)नैनीताल की ही तरह भीमताल भी झीलों के लिए जाना जाता है। प्राकृतिक झील के आसपास बसा यह छोटा सा शहर समुद्र तल से 4500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। सर्दियां पड़ते ही दुनियाभर से लोग इस शहर में घूमने आते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां घूमना-फिरना, रहना-खाना काफी सस्ता है। ये जगह नेचर लवर्स के लिए काफी अच्छी है। भीमताल झील-भीमताल द्वीप, भीमेश्वर महादेव मंदिर, सैयद बाबा की मजार जैसी जगहों पर यहां आकर आप घूम सकते हैं। आपको बता दें कि भीमताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण नैनीताल की छोटी बहन कहलाती है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।

bhimtal hill station

चकराता (उत्तराखंड)चकराता हिल स्टेशन भारत के उत्तराखंड राज्य में देहरादून से लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह टोंस और यमुना नदियों के बीच 2118 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। चकराता हिल स्टेशन माउंट क्लाइम्बिंग-ट्रेकिंग, स्कीइंग, प्रकृति प्रेमियों, ट्रेकर्स, पक्षी प्रेमियों और वन्यजीव प्रेमियों के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस जगह के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। यही एक वजह भी है कि यह हिल स्टेशन आज भी काफी सस्ता है।

chakrata hill station

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed