एक पौधे से मिला उत्तराखंड के इस हिल स्टेशन को अपना नाम, पर्यटकों की यहां बसती है जान, दिल्ली एनसीआर से है इतनी दूर

Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड राज्य में हिमालय पर्वतमाला की गोद में बसा है एक खूबसूरत शहर जहां पूरा साल पर्यटक जुटते हैं। इस जगह को इसका नाम एक पौधे की वजह से मिला है। यहां के खूबसूरत नजारे देखने आप आराम से पहुंच सकते हैं क्योंकि दिल्ली एनसीआर से यह रेल और सड़क मार्ग अच्छे से जुड़ा हुआ है। जानें कौन सी है ये जगह।

Uttarakhand Tourism

Uttarakhand Tourism: घोड़े के पैर की आकृति का बना ये खूबसूरत शहर वर्ष भर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। ये शहर अपनी समृद्ध संस्कृति, शानदार हस्तशिल्प, स्वादिष्ट भोजन और खूबसूरत वाइल्ड लाइफ के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। अल्मोड़ा की यात्रा पर आने वाले पर्यटक इसकी खूबसूरती और आकर्षित कर देने वाले पर्यटन स्थलों को अपनी खूबसूरत यादों में संजो कर ले जाते हैं। अल्मोड़ा में बहने वाली दो नदियां कोशी(कौशकी) और सुयाल(सलमली) इसका मुख्य आकर्षण हैं। शब्दों में इस शानदार हिल स्टेशन की खूबसूरती को बयां कर पाना बहुत मुश्किल काम है। इसका अंदाजा आप अल्मोड़ा जाकर ही लगा सकते हैं। इसका नाम किलमोरा नाम के पौधे से निकला है जो इस क्षेत्र में बहुत पाया जाता है।

Delhi to Almora Distance

दिल्ली से अल्मोड़ा की दूरी करीब 400 किलोमीटर है। ड्राइव करके आप यहां 9 घंटे में पहुंच सकते हैं। वहीं रेल मार्ग से जाना चाहें तो काठगोदाम यहां का नजदीकी रेलवे स्टेशन है।

अल्मोड़ा के पास क्या देखें, ये हैं 10 खूबसूरत स्पॉट

1. जीरो पॉइंट

अल्मोड़ा जाने वाले प्रत्येक यात्री को जीरो पॉइंट जरूर घूमना चाहिए, जो अल्मोड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य का केन्द्र है। यहां तक पहुंचने के लिए आपको वन्य जीव अभ्यारण्य में लगभग 1किमी. की पैदल यात्रा करनी होगी। जीरो पॉइंट तक पहुंचने के लिए आपको शानदार ट्रेकिंग करने का भी मौका मिलता है।

End Of Feed