राजस्थान की तरह इस राज्य में भी बने हैं इतने भव्य किले, चप्पे चप्पे पर दिखते हैं राजसी ठाट

Forts in India: यूं तो राजस्थान खासतौर पर अपने किलों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन एक और राज्य के इस मामले में ठाट हैं। देखें और कौन सा राज्य है जो इस मामले में आगे है।

forts in India, Bharat ke Kile, Fort in hindi, MP Forts

Forts in Madhya Pradesh

Forts in India: भारत के इतिहास और समृद्ध परंपरा को देखना है तो इसके किलों की सैर जरूर करें। हालांकि राजस्थान अपने भव्य किलों को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध है लेकिन एक और राज्य है जहां के किले अपने में पूरा इतिहास समेटे हैं। ये है भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश। टूरिज्म के लिहाज से एमपी किसी से कम नहीं है और यहां कई किले हैं जहां की सैर आपको ऐतिहासिक और रोमांचक विजिट कराएगी।

Forts in Madhya Pradesh

1) चंदेरी किला

यह ऐतिहासिक किला चन्द्रागिरि नामक एक पहाड़ी पर मौजूद है। इस किले से पहाड़ीयों के बीच बसे छोटे से शहर का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। चंदेरी फोर्ट इतना सुंदर है कि देश-विदेश के लोग परिवार के साथ यहां घूमने के लिए आते हैं।

2) अमरकंटक किला

अमरकंटक का किला मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर किलों में से एक है। यह किला ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच बसी सुंदर-सी जगह पर बना हुआ है। यह किला धार्मिक स्थल के लिए जाना जाता है।

4) धार किला

धार का किला, लाल बलुआ पत्थर का एक आयताकार निर्माण है जिसका निर्माण दिल्ली के सुल्तान महमूद तुगलक ने किया था। किला कई पौराणिक और ऐतिहासिक कहानियों का प्रतीक है।

5) आसिरगढ़ किला

असिरगढ़ का किला बुरहानपुर जिले में स्थित है। इस किले का निर्माण रामायण काल यानी 14वीं शताब्दी में हुआ माना जाता है। असीरगढ़ का किला इतिहास में अपना एक अलग स्थान रखता है।

6) ओरछा किला

ओरछा मध्य प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है। यहां स्थित ओरछा किले में टूरिस्टों को अट्रैक्ट करने के लिए शीश महल, फूल बाग, राय प्रवीण महल और जहांगीर महल जैसी कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं।

7) ग्वालियर किला

ग्वालियर में स्थित इस किले का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। लाल बालू पत्थर से निर्मित यह किला देश के सबसे बड़े किले में से एक है और इसका भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited