राजस्थान की तरह इस राज्य में भी बने हैं इतने भव्य किले, चप्पे चप्पे पर दिखते हैं राजसी ठाट

Forts in India: यूं तो राजस्थान खासतौर पर अपने किलों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन एक और राज्य के इस मामले में ठाट हैं। देखें और कौन सा राज्य है जो इस मामले में आगे है।

Forts in Madhya Pradesh

Forts in India: भारत के इतिहास और समृद्ध परंपरा को देखना है तो इसके किलों की सैर जरूर करें। हालांकि राजस्थान अपने भव्य किलों को लेकर देश विदेश में प्रसिद्ध है लेकिन एक और राज्य है जहां के किले अपने में पूरा इतिहास समेटे हैं। ये है भारत का दिल कहा जाने वाला मध्य प्रदेश। टूरिज्म के लिहाज से एमपी किसी से कम नहीं है और यहां कई किले हैं जहां की सैर आपको ऐतिहासिक और रोमांचक विजिट कराएगी।

Forts in Madhya Pradesh

chanderi fort

1) चंदेरी किला

यह ऐतिहासिक किला चन्द्रागिरि नामक एक पहाड़ी पर मौजूद है। इस किले से पहाड़ीयों के बीच बसे छोटे से शहर का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। चंदेरी फोर्ट इतना सुंदर है कि देश-विदेश के लोग परिवार के साथ यहां घूमने के लिए आते हैं।

2) अमरकंटक किला

अमरकंटक का किला मध्यप्रदेश के सबसे सुंदर किलों में से एक है। यह किला ऊंचे पहाड़ों और घने जंगलों के बीच बसी सुंदर-सी जगह पर बना हुआ है। यह किला धार्मिक स्थल के लिए जाना जाता है।

End Of Feed