भीड़भाड़ से बचने के लिए हिमाचल में इन 3 जगहों की करो यात्रा, शांति के साथ मिलेगा सुकून
Himachal Pradesh Tourism: शहर की चिल्लम-चिल्ली और भीड़-भाड़ से बचने के लिए ज्यादातर पर्यटक शांतिपूर्ण जगह की तलाश में होते हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे भारत में मौजदू प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर ऐसे हिल स्टेशन के बारे में जहां आप बजट में यात्रा कर सकते हैं। इन जगहों पर घूमने का प्लान आपको जरूर करना चाहिए।
Himachal pradesh tourism
Himachal Pradesh Tourism: विविधता से भरे हमारे देश भारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां आप यात्रा कर सकते हैं। लेकिन, भीड़भाड़ की वजह से ज्यादातर लोग सर्दियों के मौसम में यात्रा करने से बचते हैं। हम आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप सुकून से यात्रा का आनंद ले सकते हैं। ये जगहें कम भीड़-भाड़ के लिए फेमस हैं जहां आप कम टाइम में पहुंचकर परिवार के साथ या फिर अकेले एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि, इन जगहों पर यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी अवश्य ले लें।
तिर्थन वैली: हिमाचल प्रदेश में स्थित तिर्थन वैली बहुत ही शांत और कम भीड़-भाड़ वाला हिल स्टेशन है। नेचर लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ट्रैकिंग, कैम्पिंग का आनंद लेने के साथ ही यहां के शांत वातावरण में आप 2 पल शांति के बिता सकते हैं।
स्पीति घाटी: हिमाचल प्रदेश में स्थित स्पीति घाटी अपनी सुंदरता के साथ ही शांत माहौल के लिए फेमस है। यहां शिमला-मनाली की तुलना में कम पर्यटक आते हैं। बौद्ध मठ, झीलें, और अद्भुत पर्वतीय दृश्य के नाजरों के लिए आप यहां जा सकते हैं।
कुफरी: शिमला से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी कुफरी बसा हुआ है। यहां की सादगी और शांति आपका मन मोह लेगी। दिया है। बहुत कम भीड़ होने की वजह से सुकून पसंद करने वालों के लिए ये एक बेस्ट टूरिस्ट प्लेस है यहां आप कम समय में पहुंचकर जमकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रभात शर्मा author
नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited