बजट की होगी नो टेंशन! परिवार संग बेहतरीन Summer Vacations मनाने के लिए देखें बेस्ट एंड चीप ट्रेवल डेस्टिनेशन्स
Cheap family travel destinations (कम बजट में घूमने वाली जगहें): पत्नी और बच्चों को शानदार समर वेकेशन्स का मज़ा देना है लेकिन ज्यादा पैसे खर्च करने का भी मन नहीं है, तो इन छुट्टियों में परिवार संग घूमने के लिए ये ट्रेवल डेस्टिनेशन्स एकदम बेस्ट हो सकती हैं। देखें भारत की सस्ती और बेहद सुंदर ट्रेवल लोकेशन्स
Top 6 best cheap family summer holiday travel destinations in India
Cheap family travel destinations in India for summer: चिलचिलाती गर्मी आ गई है, और गर्मी के साथ ही छुट्टियों वाला शानदार सीजन भी शुरु हो गया है। अब इन समर वेकेशन्स (Summer Vacation) के लिए अगर आप भी बच्चों और परिवार के साथ कुछ दिन की सैर पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन इस दुविधा में उलझे हुए हैं कि, अच्छी और सस्ती कीमत में आखिर जाएं तो (Cheap Tourist destinations of India) जाएं कहां? जहां पर जाकर पत्नी-बच्चे दोनों की ख्वाहिशें पूरी हो जाए और आपको भी अपनी बिजी जिंदगी (Family travel) से प्यारा सा डिटॉक्स मिल जाए। तो ये रही भारत में बेस्ट समर होलिडे के लिए ट्रेवल (Places to travel in May) डेस्टिनेशन्स, जो सस्ती, सुंदर और टिकाऊ होने के साथ साथ आपको फैमिली टाइम एन्जॉय कर यादगार लम्हे बुनने का पूरा मौका देंगी।
Low Budget travel destinations in India, कम बजट में घूमने वाली जगहें
अलेप्पी (Travel destination in South India)
Alleppey
भारत का दक्षिणी हिस्सा अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए दुनिया भर में मशहूर है। अगर आप भी परिवार के साथ इन गर्मी की छुट्टियों में ऐसी ही सुंदरता और सादगी का अनुभव करना चाहते हैं। तो दक्षिण भारत का वेनिस कहा जाने वाला अलेप्पी आपके लिए परफेक्ट ट्रेवल डेस्टिनेशन हो सकता है। लो बजट फैमिली ट्रिप के लिए अलेप्पी में आपको हरियाली, प्राकृतिक सौंदर्य, बैकवाटर्स, बोट स्टे, कैम्पिंग आदि का मज़ा मिल सकता है। 8-10 हज़ार रुपयो में अलेप्पी की सैर बेहतरीन ऑप्शन मानी जा सकती है।
गोवा (Goa Tourism)
Goa
समुद्र, बीच और मज़ेदार माहौल का मज़ा लेना है, तो गोवा की एक ट्रिप तो बनती है। अक्सर ये माना जाता है कि, गोवा पार्टनर या दोस्तों के साथ ही जाना चाहिए, हालांकि फैमिली के साथ घूमने फिरने के लिए भी गोवा बढ़िया जगह हो सकती है। बेहतरीन आर्कीटेक्चर, फोर्ट्स, लोकल मार्केट, वाटर फॉल्स, बीच और हैपनिंग वाइब्स वाले गोवा की ट्रिप आपको ट्रिप रहना खाना मिलाकर करीब 7-8 हज़ार के आस पास पड़ेगी।
ऋषिकेश (Hill stations in Uttarakhand)
Rishikesh
सैर-सपाटे के लिए सस्ती और शानदार लो बजट लोकेशन की तलाश है, तो उत्तराखंड का ऋषिकेश परफेक्ट चॉइस है। ऋषिकेश में आप गंगा किनारे बैठ शानदार और सुकून वाला सनसेट देखने के साथ साथ रोमांच और रोमांस से भरे बेहतरीन पल बिता सकते हैं। ऋषिकेश की हसीन वादियां, लजीज खाना, रोमांचक एक्टीविटिज बेशक आपके परिवार के लिए एकदम बढ़िया हो सकती हैं। आप बहुत ही आसानी से हरिद्वार होते हुए ऋषिकेश जा सकते हैं, ऋषिकेश के लिए 3-4 दिन का समय भी काफी रहेगा। ऋषिकेश की बढ़िया ट्रिप के लिए आपको मात्र 5-7 हज़ार खर्च करने होंगे।
दार्जिलिंग (Travel destinations in India)
Darjeeling
प्रकृति के अक्स में घूमने-फिरने का मन है, तो दार्जिलिंग बहुत ही अच्छी जगह हो सकती है। चाय की भीनी-भीनी महक और हरियाली से लबरेज वातावरण के बीच बैठ परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से बेहतर और क्या ही हो सकता है। बजट फ्रेंडली ट्रिप के लिए दार्जिलिंग के ऑप्शन के बारे में सोचा जा सकता है। दार्जिलिंग की टाइगर हिल, कंचनजंगा की मंत्रमुग्ध करने वाली पर्वतमाला इन गर्मी की छुट्टियों में विजिट करने के लिए बेस्ट है। दार्जिलिंग घूमने के लिए मार्च के मई के बीच का समय एकदम परफेक्ट माना जाता है। इसलिए मई की वेकेशन्स में लगभग 8-10 हज़ार के खर्च में आप दार्जिलिंग की सैर कर सकते हैं।
पंचमढी (Madhya Pradesh Tourism Destinations)
Panchmarhi
भारत के दिल में बसे मध्य प्रदेश की बात ही कुछ निराली है, समर वेकेशन में बच्चों को लेकर किसी शांत, सौम्य हिल स्टेशन पर ले जाना चाहते हैं। तो पंचमढ़ी की ट्रिप काफी अच्छी हो सकती है। पंचमढी में आप हरियाली, नदी, पहाड़, झरने, जंगलों के साथ साथ भारतीय धरोहर का अनदेखा और अनूठा रूप देख सकते हैं।
हंपी (Budget trips in India in May)
Hampi
न ज्यादा गर्मी और न ही ज्यादा ठंडी वाला हंपी मई के महीने में घूमने के लिए एकदम बेस्ट जगह हो सकती है। अगर आपको और आपके परिवार को भारत के इतिहास और हेरिटेज वाली जगहों की सैर करने में ज़रा भी दिलचस्पी है, तो हंपी की एक फैमिली ट्रिप तो बनती है। हंपी में आप विरूपक्षा मंदिर, मातंगा हिल, हेमाकुटा हिल मंदिर, बाइड राइड, कमल महल, क्लिफ जंपिंग, कैम्पिंग, ट्रेकिंग आदि का लुत्फ उठा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अवनि बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited