बढ़िया से बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स भी इन Railway Stations के आगे लगती हैं फीकी, देखें भारत के 7 सबसे खूबसूरत ट्रेन स्टेशन्स की लिस्ट

Top 7 Most beautiful Railway Stations of India: घूमने-फिरने के लिए वैसे तो भारत के कोने कोने में बहुत ही खूबसूरत ट्रेवल डेस्टिनेशन्स हैं, लेकिन खूबसूरती में उन लोकेशन्स को कांटे की टक्कर देते हैं। देश के ये टॉप 7 बेहद हसीन रेलवे स्टेशन्स जो पहाड़, नदी, झरनों और हरियाली से भरे हुए हैं, जहां बेशक आपको कभी न कभी तो जाना ही चाहिए -

Top 5 most beautiful railway stations of India see list of must visit train stations

Top 7 Most beautiful Train Stations of India: सैर सपाटे से लेकर स्वाद के चटखारों तक भारत की गली गली में अनोखे रंग और सौंदर्य का बोल बाला है। वैसे तो भारत में घूमने फिरने और देखने के लिए बीच, (Best Tourist Destinations in India) हिल स्टेशन्स, पहाड़, झरने, समुद्र, जंगल समेत बहुत सी हसीन जगहें हैं। लेकिन ये बढ़िया से बढ़िया ट्रेवल लोकेशन्स भी भारत के इन 7 ट्रेन स्टेशन्स (Most Beautiful Railway Stations of India) के आगे कुछ फीकी लगने लगती हैं। प्रकृति प्रेमी हैं और भारत की नई नई खूबसूरत ट्रेवल (Top Train Stations India) डेस्टिनेशन्स को एक्सप्लोर करना पसंद है। तो आपको बेशक ही देश के इन टॉप 7 रेलवे स्टेशन्स पर विजिट जरूर करना चाहिए। जहां आपको प्रकृति, हरियाली, झरनों और मनमोहक आर्किटेक्चर का अनोखा स्वरूप देखने को मिलेगा। छुट्टियों में विजिट (Must visit Railway Stations) करने के लिए ये रहे देश के बेस्ट रेलवे स्टेशन्स -

Most Beautiful Railway Stations of India, भारत के बेस्ट और सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन्स

चेरुकारा रेलवे स्टेशन (Tourist Places in Kerala)

Cherukara Railway Station

केरल के मल्लापुरम जिले में स्थित ये छोटा सा ट्रेन स्टेशन चारों तरफ से घने और लंबे पेड़ों की शाखों से ढका हुआ है। चेरुकारा रेलवे स्टेशन दक्षिण रेलवे की शोरनूर और मैंगलोर वाली ट्रेन लाइन पर स्थित है। चेरुकारा रेलवे स्टेशन नीलांबुर, शोरनूर और अंगदीपुरम शहरों को एक दूसरों से जोड़ती है।

End Of Feed