Haunted places in India: भारत की 7 सबसे डरावनी जगहें, जहां रात तो क्या दिन में भी अकेले जाने की गलती पड़ सकती है जान पर भारी
Most Haunted places in India (भारत की भूतिया जगहें): भूत-प्रेत और आत्मा-शक्तियों के होने न होने की बातें काफी अविश्वसनीय लग सकती हैं, हालांकि इन्हें पूरी तरह से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। अगर आपको भी भूत-प्रेत से जुड़ी घटनाओं और भूतिया जगहों के बारे में जानने में दिलचस्पी है, तो ये रही भारत की 7 सबसे ज्यादा भूतिया जगहों की लिस्ट, जहां जाना आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है।
Top 7 most haunted places in india you must not visit alone in hindi
Top
भानगढ़ किला, राजस्थान (
संबंधित खबरें
राजे-रजवाड़ो के ठाठ बाट और गीत-संगीत का बोल बाला रखने वाला राजस्थान भी उन शहरों की लिस्ट में शामिल है। जहां की भूतिया जगहें और भूत-प्रेत से जुड़े किस्से दुनिया भर में बेहद मशहूर हैं। कहानियों की माने तो राजस्थान का कुलधरा गांव, नाहरगढ़ किला, चित्तौड़गढ़ का राणा कुंभा पैलेस, अजमेर-उदयपुर हाइवे (NH-79) का नाम अक्सर ही भूत-प्रेत से जुड़ी घटनाओं में सामने आता है। हालांकि इन जगहों के अलावा राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला राज्य की नंबर वन हॉन्टेड प्लेस की लिस्ट में टॉप पर आता है। 17वीं सदी में बने इस किले को सूरज ढलने के बाद बंद कर दिया जाता है, वहीं कई लोगों ने यहां से अजीबोंगरीब आवाज आते और चीज़े दिखते देखा है।
जीपी ब्लॉक, मेरठ (Haunted Places in Meerut)
उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर का नाम भी, देश की कुछ सबसे भूतिया जगहों में शामिल है। कई लोगों का मानना है कि, मेरठ के मशहूर जीपी ब्लॉक में आत्माओं का वास है। कहानियों के मुताबिक जीपी ब्लॉक में कोई सफेद साड़ी वाली लड़की नहीं, बल्कि 4 लड़कों का भूत नज़र आता है। जो एक मोमबत्ती की रोशनी में बैठ, शराब की मस्ती में मशगूल नज़र आते हैं। इसी के साथ वहां के एक घर से लाल कपड़े पहनी औरत को भी कई बार इधर-उधर जाते देखा है। इन्हीं घटनाओं के कारण कई लोगों ने वहां आना-जाना बंद कर दिया है।
शनिवारवाड़ा, पूणे (
पूणे शहर के बीचों बीच स्थित महारानी मस्तानी बाई के शनिवारवाड़ा महल के भी भूतिया होने के कई किस्से सामने आते रहते हैं। कहा जाता है कि, पूर्णिमा की रात को यहां अलौकिक घटनाएं घटित होती हैं। मान्यता है कि, पूणे के राजकुमार नाना साहेब को यहां उन्हीं के चाचा रघुनाथ राव और चाची आनंदीबाई ने निर्दयतापूर्वक तरीके से मौत के घाट उतार दिया था। और तभी से वहां नाना साहेब की आत्मा भटक रही है, पूर्णिमा की रात को शनिवारवाड़ा से मराठी में कुछ बोलने की आवाज़ भी आती है।
डॉव हिल कर्सियांग, दार्जिलिंग (Most haunted places of India)
दार्जिलिंग देश के उन हिस्सों में शामिल है, जहां कि खूबसूरती का कोई शायद ही मुकाबला हो। हालांकि खूबसूरती के साथ साथ दार्जिलिंग के डॉव हिल कर्सियांग इलाके को आत्माओं से लिपटे क्षेत्र के रूप में भी जाना जाता है। हरियाली-जंगल वाले इस इलाके में घूमने-फिरने आए लोगों को और लोकल लकड़ी काटने वाले रहवासियों को अक्सर एक बिना सिर वाला लड़का जंगल में भागता नज़र आता है।
जतिंगा, असम (Paranormal Activities in India)
असम के जतिंगा गांव का नाम, देश की उन अजीबों गरीब जगहों की लिस्ट में शूमार है। जहां से अक्सर ही रहस्यमय घटनाओं के घटित होने की खबरें आती रहती हैं। 2500 लोगों की आबादी वाले जतिंगा में अक्टूबर से नवंबर के महिनों में हज़ारों पक्षी आकर अस्पष्टीकृत तरीके से मृत पाए जाते हैं। लोगों का कहना है कि, अंधेरी रातों में होने वाली इस घटना के पीछे अलोकिक ताकतों का हाथ माना जाता है। हालांकि विज्ञान इस बात की गवाही नहीं देता है।
डुमास बीच, गुजरात (Haunted Places in Gujarat)
सफेद रेती के रेगिस्तान से साथ साथ गुजरात में काली रेती वाला बीच भी है। जो दिखने में तो बेहद खूबसूरत है लेकिन यहां पर अकेले आने की गलती आपके लिए बहुत ही भारी पड़ सकती है। गुजरात के सूरत शहर के पास स्थित डुमास बीच भी भूतिया माना जाता है। बीच घूमने आए पर्यटकों को दिन के समय भी यहां फुसफुसाहट की आवाज़ें आती हैं। और अचानक लोगों के गायब होने की खबरें भी यहां मामूली मानी जाती हैं।
वृंदावन सोसाइटी, ठाणे (
मुंबई के ठाणे इलाके की एक पॉश और प्रसिद्ध हाउसिंग सोसाइटी मानी जाने वाली वृंदावन सोसाइटी भी हॉन्टेड प्लेसेस की लिस्ट में शामिल है। यहां रहने वाले लोगों ने रात के साए में कई तरह की अलौकिक घटनाओं का अनुभव किया है। कहानियों की माने तो इस सोसाइटी में रह रहे एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी। और उसी के बाद से यहां उस व्यक्ति की आत्मा का वास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
IRCTC Tour Package: इस महाशिवरात्रि करिए पंचज्योतिर्लिंग दर्शन, कम बजट में बस 5 दिन में ही पूरी हो जाएगी यात्रा
Within 100 KMS Moradabad: मुरादाबाद के पास छिपा है भारत का रत्न, एक बार गए तो नहीं करेगा वापस आने का मन
IRCTC Tour Package: परिवार संग अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Within 100 KMS Vrindavan: वृंदावन के बेहद पास बसी है जन्नत जैसी जगह, कम टाइम में जाओगे पहुंच
घूमने के लिए बेस्ट है भारत की ये 3 फेमस झील, सर्दियों में जाती हैं जम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited