Top Tourist Places in Varanasi: बनारस की इन जगहों का है पर्यटकों में खासा क्रेज, एक बार आपको भी जरूर देखनी चाहिए

Top Tourist Places in Varanasi (बनारस के प्रमुख दर्शनीय स्थल): बनारस के घाट से लेकर मंदिरों-गलियों तक की बात निराली है। वैसे अगर आपके पास अपने टूर के लिए ज्यादा दिन नहीं हैं तो इन कुछ खास जगहों को जरूर घूम लें। इतने में आपका बनारस दर्शन पूरा मान लिया जाएगा। देखें वाराणसी में घूमने की बेस्ट जगहें।

Best Tourist Places in Varanasi

Top Tourist Places in Varanasi (बनारस के प्रमुख दर्शनीय स्थल): वाराणसी भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का ऐसा खूबसूरत शहर जिसका दर्शन करने के लिए सिर्फ देश हि नहीं ,बल्कि विदेश से भी यहां लोग घूमने के लिए आते हैं। गंगा नदी पर बसा यह शहर हिंदुओं के लिए बहुत ही खास तीर्थ स्थलों में जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि गंगा नदी में स्नान करके भगवान शंकर के दर्शन

करने पर मोक्ष की प्रप्ति होती है। वाराणसी अपने कई प्राचीन मंदिरों के अलावा घाटों और अन्य लोकप्रिय स्थानों के लिए भी जाना जाता है । इसे मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। अगर आप भी इस जगह जाने की सोच रहे हैं तो इस लेख में बताई गई वाराणसी के 6 जगहों पर जाना न भूलें।

Best Tourist Places in Varanasi

काशी विश्वनाथ मंदिर -Kashi vishwanath Temple

End Of Feed