Tourism in Goa: इस साल गोवा में जल्दी शुरू होगा पर्यटन सीजन, फटाफट कर लो तैयारी
Goa kicks off tourist season: इस साल की शुरुआत से पहले ही इसबार टूरिस्ट की सबसे फेमस जगह में से एक गोवा में पर्यटन शुरू हो रहा है। पर्यटकों को लुभाने के लिए 350 हट में से लगभग 80% पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं जो इस बात का संकेत है कि गोवा आपको बुला रहा है। होटलों के मालिक पर्यटन सीजन की इस शुरुआत को लेकर पॉजिटिव महसूस कर रहे हैं।

Tourism in Goa
Tourism in Goa: इस साल आपकी गोवा की यात्रा बहुत अधिक मंत्रमुग्ध होने वाली है। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, गोवा में पर्यटन इस साल सामान्य से पहले शुरू हो चुका है, क्योंकि समुद्र तट ऑपरेटरों ने दिसंबर में सामान्य भीड़ होने से पहले ही अपने शानदार हट यानी झोपड़ियां स्थापित करना शुरू कर दिए हैं। बुनियादी ढांचे की व्यवस्था के साथ एक सफल सीज़न होने की उम्मीद की जा रही है।
मालूम हो कि पर्यटकों को लुभाने के लिए 350 हट में से लगभग 80% पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं, जबकि शेष 15 अक्टूबर तक स्थापित कर दिए जाएंगे। यह जानकारी शेक ओनर्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष क्रूज़ कार्डोसो ने मीडिया से बातचीत के दौरान शेयर की है।
गोवा में समुद्र तट के हट यानी झोपड़ियां मानसून के दौरान नष्ट कर दी जाती हैं, और आमतौर पर वर्ष के अंत तक नहीं बनती हैं। हालांकि, इस साल मामला अलग है, और प्रत्येक झोपड़ी की स्थापना नियमित आगंतुकों के लिए भी एक सुखद आश्चर्य रही है। होटलों के मालिक पर्यटन सीजन की इस शुरुआत को लेकर आशावादी महसूस कर रहे हैं।
बता दें कि इस साल चार्टर्ड उड़ानों के आगमन के कारण समुद्र तट शैक की स्थापना जल्दी शुरू हो गई है, जो पर्यटन सीजन की शुरुआत का संकेत है। रिपोर्टों के अनुसार, रूसी पर्यटकों को लेकर दो चार्टर्ड उड़ानें 2 अक्टूबर को एयरपोर्ट पर लैंड की हैं जिससे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Summer Vacation In India: गर्मियों में बच्चों संग घूम आएं भारत की ये जगहें, सस्ते में हो जाएगी शानदार ट्रिप

गर्मी की छुट्टी में वैष्णो देवी के दर्शन का है प्लान तो देखें IRCTC का ये पैकेज, सस्ते में पूरी होगी धार्मिक यात्रा

Agra Travel Guide: आगरा जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Wildlife In India: इस गर्मी भारत में वाइल्ड लाइफ का करें दीदार, जन्नत से कम नहीं हैं ये 3 नेशनल पार्क

IRCTC Tour package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited