Tourist Places Near Dhanaulti: टिहरी डैम से लेकर दशावतार मंदिर तक, धनोल्टी के आसपास घूमने की ये हैं बढ़िया और सुंदर जगहें

Tourist Places Near Dhanaulti: धनोल्टी मसूरी के पास एक हिल स्टेशन है, जो हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच खूबसूरती से बसा हुआ है। 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और शहर की हलचल से दूर धनोल्टी छुट्टियां बिताने के लिए एक बढ़िया जगह है।

Tourist Places Near Dhanaulti: धनोल्टी के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Dhanaulti: आज के दौर में घूमना (Travel) लाइफ (Life) का एक जरूरी पार्ट बन गया है। खासतौर से आज की युवा पीढ़ी काफी ज्यादा घूमने की जगहें सर्च कर रही है। घूमने के लिए पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) घूमने वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। यूं तो उत्तराखंड में घूमने के लिए कई हिल स्टेशन (Hill Station in Uttarakhand) हैं, लेकिन धनोल्टी (Dhanaulti) अपने आप में बेहद खास है। धनोल्टी मसूरी के पास एक हिल स्टेशन है, जो हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच खूबसूरती से बसा हुआ है। 2286 मीटर की ऊंचाई पर स्थित और शहर की हलचल से दूर धनोल्टी छुट्टियां बिताने के लिए एक बढ़िया जगह है। सिर्फ धनोल्टी ही नहीं, उसके आसपास भी (Tourist Places Near Dhanaulti) घूमने के लिए कई सारे टूरिस्ट स्पॉट है, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं। आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ बढ़िया टूरिस्ट स्पॉट शेयर करने जा रहे हैं, जो धनोल्टी के पास है।

धनोल्टी के आसपास घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें (Tourist places Near Dhanaulti)

टिहरी डैम (Tehri Dam)
धनोल्टी के आसपास घूमने की बढ़िया जगहों में से एक है टिहरी डैम। ऊंची पहाड़ियों से घिरा और हरे-भरे बगीचों के बीच में बसा टिहरी डैम एक शानदार और सुंदर टूरिस्ट स्पॉट है, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। टूरिस्ट दूर-दूर से टिहरी डैम देखने आते हैं। पिकनिक और आरामदायक छुट्टियों के लिए जाने के लिए एक बढ़िया जगह है। टिहरी डैम आकर आप कई सारे वाटर स्पोर्ट्स में भी भाग ले सकते हैं।

Tehri Dam

तस्वीर साभार : iStock
देवगढ़ किला (Deogarh Fort)
देवगढ़ किला 16वीं शताब्दी का किला है, जो धनोल्टी में आश्चर्यजनक रूप से स्थित है। किले के आसपास कुछ जैन मंदिर भी हैं जहां आप आध्यात्मिक अनुभव के लिए जा सकते हैं। आप यहां अपने फ्रेंड्स या फैमिली के लोगों के साथ आकर आसानी से घूम सकते हैं। आप प्राइवेट टैक्सी किराए पर लेकर या लोकल बस से आसानी से इस स्थान तक पहुंच सकते हैं।
End Of Feed