Within 100 KM:शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर शांति में बिताएं 2 पल, गुड़गांव के पास बसी है जन्नत जैसी जगह

Gurgaon Travel Guide: अगर आप रोजमर्रा के काम से बोर हो गए हैं और वीकेंड पर गुड़गांव के आसपास किसी ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां जाकर शांति के 2 पल बिता सकें तो हम आपके लिए लाएं हैं गुड़गांव के पास बसी ऐसी जगह की जानकारी जहां जाकर आप कुछ वक्त चैन से बिता सकते हैं।

Gurgaon Travel Guide

Within 100 KM, Best Weekend Getaways near Gurgaon: शहर की चिल्लम-चिल्ली से दूर और गुड़गांव के आसपास अगर आप 2 पल शांति के तलाश रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ही है। विद इन 100 kms की अपनी इस सीरीज में आज हम आपको बताएंगें गुड़गांव के पास मौजूद ऐसी जगह के बारे में जिसके बारे में जानकर आप फटाफट वहां जाकर एक्सप्लोर करने का मन बना लेंगे। यहां पर मंदिर के अलावा ऐतिहासिक स्थल भी मौजूद हैं।

रेवाड़ी: हरियाणा राज्य का एक महत्वपूर्ण शहर रेवाड़ी कम समय में आपके घूमने के लिए बेहद अच्छी जगह है। रेवाड़ी अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां कई पुरानी इमारतें और किलें हैं जो इस जगह को खास बनाते हैं। वहीं रेवाड़ी जाकर आप ट्रेकिंग और पिकनिक का भी आनंद ले सकते हैं।

शांति के 2 पल: बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण मंदिर, सिद्ध पीठ, सैन्य सेवा मेमोरियल, किलें और ऐतिहासिक स्थल के अलावा रेवाड़ी के बाजारों में स्थानीय हस्तशिल्प और अन्य सामान खरीदने का भी आप लुत्फ उठा सकते हैं। यहां के मंदिर की वास्तुकला बहुत आकर्षक और सुंदर है।

End Of Feed