Tourist Places Near Manali: हनीमून के लिए मनाली है जन्नत, सेलिब्रेट करने के लिए करण देओल भी पहुंचे; आसपास घूमने की ये हैं सुंदर और बेहतरीन जगहें

Tourist Places Near Manali: दिल्ली से मनाली की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। मनाली में हर उम्र के लोगों के लिए घूमने की कई सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं। सिर्फ मनाली ही नहीं, उसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं।

Tourist Places Near Manali: मनाली के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Manali: पहाड़ों (Mountains) पर घूमने का सपना हर किसी का होता है। भारत (India) में पहाड़ों पर घूमने (Travel) की इतनी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। आमतौर पर लोग पहाड़ों पर चेंज के लिए जाते हैं। बड़े-बड़े शहरों में रहने वाले लोग भी वहां के शोर-शराबे, प्रदूषण, लाइफस्टाइल (Lifestyle) से कुछ टाइम के लिए चेंज होने होने के लिए पहाड़ों की ओर आते हैं। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कई सारे ऐसे हिल स्टेशन (Hill Station) हैं, जहां साल के 12 महीनों बाहर से घूमने के लिए आए लोगों की भीड़ रहती है। मौसम कोई सा हो, लेकिन रौनक एकदम स्पेशल वाली होती है। पहाड़ों पर घूमने की एक ऐसी ही जगह है मनाली (Manali)। मनाली में हर उम्र के लोग घूमने और मौज-मस्ती के लिए आते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

हनीमून के लिए मनाली किसी भी कपल की पहली पसंद होती है। हाल ही में शादी के बंधन में बंध चुके सनी देओल के बेटे करण देओल भी अपने हनीमून के लिए पत्नी द्रिशा संग मनाली पहुंच चुके हैं और अपना हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं। करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज पर दो विडियो और चार फोटो शेयर की हैं। देश की राजधानी दिल्ली से मनाली की दूरी करीब 500 किलोमीटर है। मनाली में हर उम्र के लोगों के लिए घूमने की कई सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं। सिर्फ मनाली ही नहीं, उसके आसपास भी घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि घूमने के लिए मनाली आने पर उसके आसपास कहां-कहां जा सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed