Tourist Places Near Pauri Garhwal: खिर्सू से लेकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तक, पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर जगहें

Tourist Places Near Pauri Garhwal: पौड़ी गढ़वाल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। हरे-भरे जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती नदियों के बीच बसा पौड़ी गढ़वाल से हिमालय के मनमोहक दृश्य आप देख सकते हैं। पौड़ी गढ़वाल की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के गर्मियों के महीनों के दौरान है।

Pauri Garhwal, Tourist Places Near Pauri Garhwal, Tourist Places

Tourist Places Near Pauri Garhwal: पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Pauri Garhwal: आज के समय में शायद ही कोई इंसान हो, जो घूमना (Travel) पंसद नहीं करता हो। घूमने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर जाते हैं। हालांकि घूमने के लिए लोगों की पहली पंसद हिल स्टेशन (Hill Station) जरूर होते हैं। लोग सालभर में किसी एक महीने में घूमने के लिए हिल स्टेशन पर घूमने के लिए जरूर जाते ही हैं। हमारे देश में घूमने के लिए काफी ज्यादा और सुंदर हिल स्टेशन हैं। पहाड़ी राज्यों में हिल स्टेशन सबसे ज्यादा है और सुंदर हैं। ऐसा ही एक हिल स्टेशन है पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal)। पौड़ी गढ़वाल (Tourist Places Near Pauri Garhwal) उत्तराखंड (Uttarakhand Tourism) के गढ़वाल मंडल में आता है। पौड़ी गढ़वाल बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। पौड़ी गढ़वाल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। हरे-भरे जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों और चमचमाती नदियों के बीच बसा पौड़ी गढ़वाल से हिमालय के मनमोहक दृश्य आप देख सकते हैं। पौड़ी गढ़वाल की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून के गर्मियों के महीनों के दौरान है।

Tourist Places Near Manali: हनीमून के लिए मनाली है जन्नत, सेलिब्रेट करने के लिए करण देओल भी पहुंचे; आसपास घूमने की ये हैं सुंदर और बेहतरीन जगहें

यहां आप अपनी फैमिली के साथ आकर शांति से अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। सिर्फ पौड़ी गढ़वाल ही नहीं, इसके आसपास भी घूमने के लिए काफी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने की कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं।

पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने की सुंदर जगहें (Tourist Places Near Pauri Garhwal)

खिर्सू (Khirsu)

पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने वाली बढ़िया जगहों में से एक है खिर्सू। खिर्सू घनी हरियाली और खेतों से ढका हुआ है। खिर्सू समुद्र तल से 1800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। खिर्सू एक छोटा सा गांव है, जो प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां का सुंदर वातावरण आरामदायक छुट्टी बिताने के लिए बिल्कुल सही है। घंडियाल देवी का भव्य मंदिर यहां के सबसे फेमस आकर्षणों में से एक है। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मी और सर्दी के दौरान है। आप यहां अपने पूरे परिवार के साथ आ सकते हैं।

तारा कुंड (Tara Kund)

समुद्र तल से 2250 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित तारा कुंड पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में एक पर्यटक आकर्षण है। यहां पर कई मंदिर हैं, जो इसे भक्तों के लिए एक तीर्थ केंद्र बनाते हैं। ये जगह परिवारों, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए सही है। यात्री अधिकतर ट्रैकिंग और नौकायन जैसी विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं। तारा कुंड पौड़ी गढ़वाल के आसपास घूमने लायक शानदार जगहों में से एक है।

नाग देव मंदिर (Nag Dev Temple)

नाग देव मंदिर पौडी गढ़वाल के उन मंदिरों में से एक है जहां आप जा सकते हैं। नाग देव मंदिर तक का रास्ता घने जंगलों से होकर गुजरता है और 1.5 किलोमीटर का रास्ता है। नाग देव मंदिर के इस मार्ग पर स्थापित दूरबीन से देखने पर विशाल बंदरपूंछ, चौखंबा, केदारनाथ और अन्य पर्वत चोटियां बहुत सुंदर लगती हैं। आप यहां अपने परिवार, दोस्तों के साथ आसानी से आ सकते हैं।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park)

फेमस जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पौड़ी गढ़वाल के पास घूमने वाली बढ़िया जगहों में से एक है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रॉयल बंगाल टाइगर और कई अन्य जंगली जानवरों का घर है। जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आप हाथी या जीप पर बैठकर जंगल सफारी पर जा सकते हैं। ढिकाला, कॉर्बेट झरने, कॉर्बेट संग्रहालय और कोसी नदी कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जा सकते हैं।

चौखंबा व्यूप्वाइंट (Chaukhamba Viewpoint)

चौखंबा व्यूप्वाइंट पौड़ी गढ़वाल में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आप चौखंबा व्यूपॉइंट से चौखंबा पर्वत शिखर और इडवाल घाटी का सबसे अच्छा दृश्य देख सकते हैं। यहां चारों ओर ओक और रोडोडेंड्रोन के घने जंगल हैं। घूमने के लिए ये जगह बेहद बढ़िया है। पौड़ी गढ़वाल से चौखंबा व्यूप्वाइंट की दूरी महज 4 किलोमीटर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited