Tourist Places Near Ramnagar: रामनगर के आसपास घूमने के लिए हैं कई सुंदर जगहें, टूर प्लान में जरूर करें शामिल

Tourist Places Near Ramnagar: रामनगर को 'कॉर्बेट के प्रवेश द्वार' के रूप में जाना जाता है। रामनगर हिमालय के भव्य पहाड़ों और जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है।

Tourist Places Near Ramnagar: रामनगर के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Ramnagar: पिछले कुछ सालों से लोगों में घूमने (Travel) का शौक काफी तेजी से बढ़ा है। लोग घूमने के लिए नई-नई जगह सर्च कर रहे हैं। भारत (India) में ही घूमने (Tourist Places in India) की इतनी सारी जगहें हैं कि आपको किसी दूसरे देश घूमने के लिए जाना न पड़े। देश में घूमने के लिए पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) एक बढ़िया ऑप्शन है। यहां आप अलग-अलग जगह घूम (Uttarakhand Tourism) सकते हैं। आज हम उत्तराखंड में घूमने की एक खास जगह के बारे में बताएंगे। ये जगह अपने आप में बेहद खास है, साथ ही इसके आसपास भी घूमने की कई सारी सुंदर और बढ़िया जगहें हैं। इसी को लेकर आज हम आपको रामनगर के बारे में बताएंगे कि यहां आने पर आप कहां-कहां घूम सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

रामनगर को 'कॉर्बेट के प्रवेश द्वार' के रूप में जाना जाता है। रामनगर हिमालय के भव्य पहाड़ों और जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की हरी-भरी हरियाली से घिरा हुआ है। जिम कॉर्बेट के अलावा रामनगर के आसपास घूमने के लिए कुछ दिलचस्प दर्शनीय स्थल हैं जिनमें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, सीताबनी जंगल, हनुमान धाम, कॉर्बेट वाटरफॉल के साथ ही नैनीताल, भीमताल, सातताल समेत कई दूसरी जगहें भी हैं। ये सभी जगह रामनगर से ज्यादा दूर नहीं हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed