Tourist Places Near Ranikhet: रानीखेत आने पर जरूर घूमें उसके आसपास की ये खास जगहें, मंदिर से लेकर गोल्फ कोर्स है स्पेशल

Tourist Places Near Ranikhet: रानीखेत शहर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। खासतौर से यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ के पर्यटक यहां हर साल अलग-अलग मौसम में यहां घूमने के लिए आते हैं। रानीखेत काफी ज्यादा सुंदर है और यहां का मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

Tourist Places Near Ranikhet: रानीखेत के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Ranikhet: उत्तर भारत के राज्यों (North India States) में जून (June) के महीने में पड़ रही भीषण गर्मी (Scorching Heat) से बचने के लिए लोग कहीं न कहीं घूमने (Travel) का प्लान कर रहे हैं। ज्यादातर लोग हिल स्टेशन (Hill Station) पर जाना पसंद करते हैं, क्योंकि हिल स्टेशन पर मौसम बेहद ठंडा (Hill Station Weather) रहता है। हिल स्टेशन पर फैमिली के साथ घूमना एक अलग ही फील देता है। बच्चे हिल स्टेशन पर जाकर खूब सारी मौज-मस्ती भी करते हैं। अगर आप भी जून के महीने में भीषण गर्मी से बचने के लिए कहीं हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल आज हम आपको पहाड़ी उत्तराखंड (Uttarakhand) के एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए। इस हिल स्टेशन का नाम रानीखेत (Ranikhet) है।

रानीखेत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। यहां आपको मंदिर भी खूब देखने को मिलेंगे। यहां खासतौर से यूपी, दिल्ली और चंडीगढ़ के पर्यटक यहां हर साल अलग-अलग मौसम में यहां घूमने के लिए आते हैं। विदेशों से भी टूरिस्ट रानीखेत घूमने आता है। रानीखेत काफी ज्यादा सुंदर है और यहां का मौसम आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। 1869 मीटर की ऊंचाई पर स्थित रानीखेत हजारों पर्वतीय प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अगर आप रानीखेत घूमने आते हैं तो आप बोर नहीं होंगे, क्योंकि इसके आसपास घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से घूम सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको रानीखेत के आसपास घूमने की कुछ बढ़िया और सुंदर जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

रानीखेत के आसपास घूमने की जगहें (Tourist Places Near Ranikhet)

झूला देवी मंदिर (Jhula Devi Mandir)रानीखेत के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक है झूला देवी मंदिर। झूला देवी मंदिर अपनी घंटियों के समूह के लिए जाना जाता है। पौराणिक कथा के अनुसार इस दुर्गा मंदिर का निर्माण 8वीं शताब्दी में हुआ था। मंदिर को बहुत पवित्र माना जाता है और साथ ही माना जाता है कि ये भक्तों की इच्छाओं को पूरा करता है। मान्यता है कि एक बार मनोकामना पूरी होने के बाद भक्त यहां वापस आता है और मंदिर परिसर में घंटी बांधता है। रानीखेत आने वाले टूरिस्ट इस मंदिर में जरूर आते हैं। रानीखेत शहर से मंदिर की दूरी महज 5.5 किलोमीटर है।

End Of Feed