Tourist Places Near Srinagar: गुलमर्ग से लेकर सोनमर्ग तक, श्रीनगर के आसपास घूमने की ये हैं सुंदर और बढ़िया जगहें

Tourist Places Near Srinagar: कश्मीर घूमने के लिए आने वाला हर शख्स श्रीनगर जरूर घूमने जाता है। श्रीनगर में घूमने के लिए काफी सारी सुंदर और बढ़िया टूरिस्ट स्पॉट है। खासतौर से श्रीनगर अपने मनमोहक पहाड़ों, शांत झीलों, मुगल गार्डन और प्राचीन धार्मिक स्थलों के लिए फेमस है।

Tourist Places Near Srinagar: श्रीनगर के आसपास घूमने की जगहें।

Tourist Places Near Srinagar: कहते हैं कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो वह कश्मीर (Kashmir) में है और ये बात एकदम सही है। विशाल हिमालय पर्वतों के बीच स्थित कश्मीर घाटी काफी स्पेशल है। हर साल यहां देश के साथ ही टूरिस्ट (Tourist) घूमने (Travel) के लिए आता है। यहां घूमने की कई सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। ऐसी ही एक जगह है श्रीनगर (Srinagar)। कश्मीर घूमने के लिए आने वाला हर शख्स श्रीनगर जरूर घूमने जाता है। श्रीनगर में घूमने के लिए काफी सारी सुंदर और बढ़िया टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) है। खासतौर से श्रीनगर अपने मनमोहक पहाड़ों, शांत झीलों, मुगल गार्डन और प्राचीन धार्मिक स्थलों के लिए फेमस है। सिर्फ श्रीनगर ही नहीं उसके आसपास (Tourist Places Near Srinagar) भी घूमने की काफी सारी जगहें हैं, जहां आप आसानी से जा सकते हैं। आज हम आपको श्रीनगर (Jammu Kashmir Tourism) के आसपास घूमने की कुछ बढ़िया और सुदंर जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको श्रीनगर आने पर जरूर जाना चाहिए।

श्रीनगर के आसपास घूमने की बढ़िया और सुंदर जगहें (Tourist Places Near Srinagar)

गुलमर्ग (Gulmarg)

श्रीनगर के पास घूमने की जगहों में गुलमर्ग बेहद खास है। गुलमर्ग आने पर अल्पाथेर झील जरूर जाएं। गुलमर्ग बायोस्फीयर रिजर्व, द्रंग झरने, अफरवाट पीक और सेवन स्प्रिंग्स यहां के अन्य आकर्षण हैं। गुलमर्ग को शीतकालीन खेलों का केंद्र भी कहा जाता है। गुलमर्ग श्रीनगर से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गुलमर्ग पहुंचने का सबसे तेज और आसान तरीका बस या कार है। आप यहां बस या कार से 1.5 घंटे में पहुंच जाएंगे।

Gulmarg

तस्वीर साभार : iStock

बेताब घाटी (Betaab Valley)

End Of Feed