इस हफ्ते मिल रहा है लॉन्ग वीकेंड, घर बैठकर छुट्टी ना काटें - इन जगहों पर लें शांति, सुकून और अच्छे खाने का मजा

Long weekend Getaways from Delhi: अप्रैल महीने को शानदार ट्रिप के साथ एंड करने के लिए दिल्ली के आस पास बहुत ही प्यारी ट्रेवल लोकेशन्स हैं। अगले हफ्ते बढ़िया लॉन्ग वीकेंड आने वाला है, अच्छी ट्रिप के लिए मनाली, मसूरी, शिमला समेत आप भी दिल्ली के आस पास की इन जगहों पर ट्रेवल कर सकते हैं। देखें वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट टूरिस्ट लोकेशन्स -

Tourist places to visit for long weekend in India see long weekend Getaways from Delhi in April

Places to visit for Long weekend near Delhi: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है, ऐसे में बढ़िया मंथ एंड ट्रिप के लिए आप दिल्ली (Best places to visit near Delhi) के आस पास की बेहद ही प्यारी जगहों पर विजिट कर सकते हैं। इस हफ्ते की 29, 30 अप्रैल को वीकेंड और 1 मई की तारीख को इंटरनेशनल लेबर डे (Weekend Getaway near Delhi) की बढ़िया छुट्टी है। तीन दिन की इस छुट्टी में आप कार, ट्रेन या बस से दिल्ली के अगल बगल की ट्रेवल (Travel destination near Delhi) डेस्टिनेशन्स पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

वीकेंड गेटअवे के लिए आप (Where to go for 3 days trip) अभी से दिल्ली की गर्मी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर न केवल शिमला, मनाली, मसूरी, देहरादुन जैसी जगहों पर जा सकते हैं। बल्कि दिल्ली NCR के पास में कई सारी और भी कम भीड़ और ज्यादा मज़े वाली घूमने की जगहें हैं। दोस्तों के साथ कोई रोमांचक सफर पर जाना है या पार्टनर - परिवार के साथ क्वालिटी टाइम (summer vacation destinations around Delhi) बिताने की ख्वाहिश है, तो हल्की गर्मी-बारीश वाले इस मौसम में लॉन्ग ड्राइव, रिजॉर्ट स्टे, एडवेंचर का अलग ही आनंद है। यहां देखें वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट टूरिस्ट लोकेशन्स -

Weekend Getaways from Delhi, वीकेंड पर दिल्ली के आस पास घूमने की जगहें

सरिस्का टाइगर रिजर्व (Offbeat weekend getaways from Delhi)

End Of Feed