इस हफ्ते मिल रहा है लॉन्ग वीकेंड, घर बैठकर छुट्टी ना काटें - इन जगहों पर लें शांति, सुकून और अच्छे खाने का मजा
Long weekend Getaways from Delhi: अप्रैल महीने को शानदार ट्रिप के साथ एंड करने के लिए दिल्ली के आस पास बहुत ही प्यारी ट्रेवल लोकेशन्स हैं। अगले हफ्ते बढ़िया लॉन्ग वीकेंड आने वाला है, अच्छी ट्रिप के लिए मनाली, मसूरी, शिमला समेत आप भी दिल्ली के आस पास की इन जगहों पर ट्रेवल कर सकते हैं। देखें वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट टूरिस्ट लोकेशन्स -
Tourist places to visit for long weekend in India see long weekend Getaways from Delhi in April
Places to visit for Long weekend near Delhi: अप्रैल का महीना खत्म होने वाला है, ऐसे में बढ़िया मंथ एंड ट्रिप के लिए आप दिल्ली (Best places to visit near Delhi) के आस पास की बेहद ही प्यारी जगहों पर विजिट कर सकते हैं। इस हफ्ते की 29, 30 अप्रैल को वीकेंड और 1 मई की तारीख को इंटरनेशनल लेबर डे (Weekend Getaway near Delhi) की बढ़िया छुट्टी है। तीन दिन की इस छुट्टी में आप कार, ट्रेन या बस से दिल्ली के अगल बगल की ट्रेवल (Travel destination near Delhi) डेस्टिनेशन्स पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
वीकेंड गेटअवे के लिए आप (Where to go for 3 days trip) अभी से दिल्ली की गर्मी से कुछ दिन का ब्रेक लेकर न केवल शिमला, मनाली, मसूरी, देहरादुन जैसी जगहों पर जा सकते हैं। बल्कि दिल्ली NCR के पास में कई सारी और भी कम भीड़ और ज्यादा मज़े वाली घूमने की जगहें हैं। दोस्तों के साथ कोई रोमांचक सफर पर जाना है या पार्टनर - परिवार के साथ क्वालिटी टाइम (summer vacation destinations around Delhi) बिताने की ख्वाहिश है, तो हल्की गर्मी-बारीश वाले इस मौसम में लॉन्ग ड्राइव, रिजॉर्ट स्टे, एडवेंचर का अलग ही आनंद है। यहां देखें वीकेंड ट्रिप के लिए बेस्ट टूरिस्ट लोकेशन्स -
Weekend Getaways from Delhi, वीकेंड पर दिल्ली के आस पास घूमने की जगहें
सरिस्का टाइगर रिजर्व (Offbeat weekend getaways from Delhi)
पेड़-पौधे, घने जंगल और वन्य जीव आपके दिल के अगर काफी करीब हैं, तो दिल्ली से 195 किलोमीटर की दूरी पर बसा सरिस्का टाइगर रिजर्व आपको बड़ा ही पसंद आएगा। अरावली की पहाड़ियों से घिरा से राष्ट्रिय उद्दान अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए काफी मशहूर है। 866 स्केव्यर किलोमीटर के दायरे में बने इस रिजर्व में आपको रॉयल बंगाल टाइगर, तेंदुए, जैकल, चिंकारा, लंगूर, सांभर आदि समेत कई सारे जंगली जानवरों से रूबरू होने का मौका मिल सकता है। सरिस्का रिजर्व विजिट करने के लिए अक्टूबर से जून के महीने सबसे अच्छे माने जाते हैं। आप 4-5 हज़ार में वाइल्ड लाइफ सफारी का आनंद भी उठा सकते हैं।
नीमराना (Places to visit near Delhi)
Neemrana
दिल्ली से करीब 129 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नीमराना, वीकेंड पर सुकून भरे सफर के लिए बेस्ट है। राजस्थान के अलवर जिले में बसा नीमराना हेरिटेज लवर्स के लिए बहुत ही बढ़िया लोकेशन है। बड़े बड़े महल और राजस्थान के रंगो का मज़ा लेने के लिए आप लग्जरी स्टे बुक कर सकते हैं। 15 वीं शताब्दी में बना नीमराना महल से आप बेहतरीन सनराइज का लुत्फ उठाकर वीकेंड पर रिलैक्स कर सकते हैं। जयपुर दिल्ली हाइवे के माध्यम से आप मात्र 2 घंटे 30 मिनट के अंदर नीमराना पहुंच जाएंगे।
ऋषिकेश (Hill stations near Delhi)
सुकून, सौम्य वातावरण के मध्य बैठ अगर आपको कुछ यादगार पल बिताने हैं, तो इस वीकेंड पर ऋषेकश जरूर घूम आएं। दिल्ली से मात्र 241 किलोमीटर की दूरी पर बसा ये पावन हिल स्टेशन आपको कभी निराश नहीं करेगा। हिमालय की गोद में बह रही गंगा के किनारे बैठ आप भक्ती और रोमांच में लीन हो सकते हैं। आप कार या बस के माध्यम से बहुत आसानी से ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंच सकते हैं। ऋषिकेश में आप बंजी जंपिंग, रिवर राफ्टिंग, योग, मेडिटेशन, ट्रेकिंग, कैम्पिंग आदि का मज़ा ले सकते हैं।
कनातल (Unexplored places near Delhi)
Kanatal
पहाड़ो की रानी मसूरी से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर बसा कनातल हिल स्टेशन दिल्ली के आस पास के उन हिल स्टेशन्स की लिस्ट में शामिल है। जहां आपको अपनी जिंदगी में कम से कम एक बार तो जाना ही चाहिए। कनातल में आपको हिमालय की पर्वतमाला का एसा मंत्रमुग्ध करने वाला नज़ारा देखने को मिलेगा, जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे। कनातल में आपको कम भीड़ और ज्यादा मज़ा मिलेगा।
पंगोट (Uttarakhand Tourism)
Pangot
रोमांच सफर की प्लानिंग कर रहे हैं, तो नैनिताल से करीब 17 किलोमीटर दूर बसा पंगोट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। 29, 30 और 1 तारीख वाली तीन दिन की छुट्टियों में आप दिल्ली से 310 किलोमीटर पर स्थित इन अंडररेटेड हिल स्टेशन की सैर कर सकते हैं। ट्रेकिंग, कैम्पिंग से लेकर यहां आप और भी कई सारी एडवेंचर एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं। यहां से आप नैना चोटी और चाइना चोटी की ट्रेकिंग कर सकते हैं, साथ ही उत्तराखंड के कुमाउ क्षेत्र को करीब से देखने के लिए पंगोट का चक्कर जरूर लगाएं। दिल्ली से 8 घंटे की कार ड्राइव तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन से भी यहां पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited