Train Travel Tips in Rain: बारिश में ट्रेन से सफर के दौरान इन सावधानियों का रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुसीबत
Train Travel in Rainy Season: बारिश में घूमना हर किसी को अच्छा लगता है। अगर आप बारिश के दौरान ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। आज हम आपको ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।
Train Travel Tips in Rain: बारिश में ट्रेन से यात्रा के दौरान इन सावधानियों का रखें खास ध्यान।
Train Travel in Monsoon: मानसून की दस्तक के साथ ही अब मौसम भी काफी सुहावना हो गया है। मानसून के दौरान बारिश भी काफी होती है, जिससे लोगों को काफी राहत मिलती है। बारिश के दौरान रोजाना सफर करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। अगर आप सावधानियों के साथ ट्रेन में सफर करेंगे तो आप खुद को सुरक्षित रख सकेंगे और परेशानियों से भी बच पाएंगे। आज इसी को लेकर हम आपके साथ बारिश में ट्रेन से ट्रैवल करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए, इस बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें- जुलाई में आईआरसीटीसी के इस ट्रेन पैकेज से घूमें नैनीताल, 5 दिन के लिए खर्च होंगे इतने रुपए
बारिश में ट्रेन से सफर के दौरान इन बातों का रखें ध्यान
यात्रा से पहले मौसम का जरूर चेक करें हाल
अगर आप बारिश के दौरान ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो हमेशा जाने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें। अगर वहां का मौसम चेक करने पर आपको ज्यादा बारिश का अलर्ट मिले, तो आपको यात्रा नहीं करनी चाहिए।
खाने-पीने की चीजें जरूर रखें साथ
बारिश के दौरान कई बार ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें काफी लेट भी होती हैं। कई बार तो ट्रेनें बीच जंगल में घंटों तक खड़ी रहती हैं। लंबे समय तक ट्रेनों के खड़े रहने से आपको भूख भी लग सकती है, ऐसे में आपको अपने साथ खाने-पीने की चीजें जरूर रखनी चाहिए। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर खुली चीजों को खरीदने से बचें।
मोबाइल फोन को रखें फुल चार्ज
ट्रेन में यात्रा के दौरान मोबाइल में बैटरी फुल होनी चाहिए। बारिश में काफी ट्रेनें लेट भी होती हैं। अगर फोन में बैटरी रहेगी, तभी आप अपने घर में अपने बारे में जानकारी दे पाएंगे। अगर फोन में बैटरी नहीं होगी, तो न आप उनसे और न ही वह आपसे कनेक्ट हो पाएंगे।
इस तरह के कपड़े पहनकर करें यात्रा
बारिश के मौसम में आपको ऐसे कपड़े पहनकर यात्रा करनी चाहिए, जो जल्दी सूख सके। बारिश में आपको कॉटन, रेयान, लिनन और साटन वाले कपड़े पहनने चाहिए। साथ ही हल्के रंग के बजाए गहरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
छाता, रेनकोट, जिपलॉक बैग जरूर रखें साथ
बारिश में ट्रैवल से यात्रा करते समय हमेशा आपके पास एक बढ़िया छाता, एक बढ़िया रेनकोट और एक जिपलॉक बैग जरूर होना चाहिए। छाता या रेनकोट होने से आप बारिश से बच सकते हैं। वहीं जिपलॉक बैग से आप अपने मोबाइल, चार्जर, पावर बैंक जैसी चीजें रख सकते हैं।
ट्रेन से चढ़ते-उतरते समय रखें विशेष ध्यान
बारिश के दौरान हर जगह गीला और कीचड़ देखने को मिलता है। बारिश में लोगों के अंदर-बाहर करने से ट्रेन के अंदर फर्श पर गीला हो जाता है। ऐसे में आपको हमेशा ट्रेन से उतरते और चढ़ते समय सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो आप फर्श में फिसलकर गिर सकते हैं।
हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी ये खबर आपको पसंद आयी होगी और आप इस खबर को अपने करीबियों, दोस्तों, रिश्तेदारों संग इसे जरूर शेयर करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited