Travel News: न मनाली, न शिमला, नए साल पर इस हिल स्टेशन ने मचाई धूम, इतने लोग पहुंचे कि बुकिंग कंपनी भी हो गई हैरान
travel news: इस नए साल के मौके पर लोगों ने खूब घूमा, लगभग हर शहरों से पर्यटकों की भीड़ वाली तस्वीरें आईं। हिल स्टेशन कहां पीछे रहने वाले थे। वहां भी जमकर लोग पहुंचे, लेकिन नए साल 2025 के जश्न के लिए सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाला कौन सा हिल स्टेशन रहा, ये जानकारी दी है ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने x पर दी है। आइए जानते हैं।
Travel News: हर बार की तरह इस नए साल के जश्न के लिए भी लोगों ने घर से कहीं बाहर जाकर मनाने को तरजीह दी। अपने टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध शहरों से पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ वाली तस्वीरें आईं, इसमें हिल स्टेशन कहां पीछे रहने वाले थे। मौसम की मेहरबानी रही और इस बार की बर्फबारी में पर्यटकों ने खूब मजे लूटे, लेकिन सबसे ज्यादा बुक किए गए हिल स्टेशनों में इस बार शिमला या मनाली का नाम नहीं है। हालांकि यहां भी काफी भीड़ पहुंची लेकिन बाजी मारी एक ऐसे स्टेशन ने जिसके बारे में किसी ने सोचा न था। OYO रूम्स के संस्थापक और सीईओ, रितेश अग्रवाल ने इस हैरान करने वाली जानकारी का खुलासा किया। तो फिर आइए जानते हैं नए साल के जश्न के लिए किन जगहों पर बुकिंग में बढ़ोतरी देखी गई और किसने सबसे हैरान किया।
किस हिल स्टेशन ने लुभाया पर्यटकों को
OYO रूम्स के सीईओ, रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाले हिल स्टेशनों की लिस्ट में अब देहरादून और श्रीनगर टॉप कर रहे हैं। रितेश बताते हैं कि श्रीनगर अब साल के 365 दिन बुक किया जाने वाला हिल स्टेशन हो गया है। लेकिन इस बार बाजी मारी है, कूर्ग और मसूरी ने। उनके हिसाब से 2025 के नए साल के जश्न के लिए कूर्ग की बुकिंग में 28 गुना बढ़ोत्तरी देखी गई है और मसूरी की बुकिंग में 10 गुना की बढ़त हुई है।
रितेश अग्रवाल ने X पर पोस्ट किया कि देहरादून और श्रीनगर (श्रीनगर अब 365 दिन के लिए गंतव्य स्थान है) सबसे अधिक बुक किए जाने वाले हिल स्टेशन बन गए हैं, लेकिन अंडरडॉग हिल स्टेशन ही बाजी मार रहे हैं! इस नए साल में कुर्ग की बुकिंग में 28 गुना वृद्धि देखी गई है और आश्चर्यजनक रूप से मसूरी की बुकिंग में भी 10 गुना बढ़ोतरी देखने में आई है।
आध्यात्मिक जगहें भी रहीं लोकप्रिय
एक दूसरे पोस्ट में रितेश ने बताया कि इस नए साल में न केवल हिल स्टेशन, बल्कि आध्यात्मिक स्थान भी यात्रियों के बीच लोकप्रिय रहे। उन्होंने कहा कि इस नए साल में शिरडी में बुकिंग में 940 प्रतिशत की भारी बढ़त देखी गई, वहीं अजमेर की बुकिंग में 761 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। उन्होंने आगे बताया कि बनारस इस नए साल में 12,841 बुकिंग के साथ सबसे लोकप्रिय आध्यात्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है और अयोध्या भी इस साल बुकिंग की लिस्ट में आगे आया है। रितेश ने इसकी भी उम्मीद जताई कि आने वाले महीनों में विशेष रूप से प्राण प्रतिष्ठा की जयंती के आसपास एक अयोध्या एक बड़ा आध्यात्मिक स्थल बन सकता है।
अगली बुकिंग से पहले आप रखें ध्यान
अगली बार किसी धार्मिक जगह या किसी हिल स्टेशन जाने की प्लानिंग करें तो आप इन बातों का ध्यान रख सकते हैं। कर्नाटक राज्य का कुर्ग धीरे धीरे लोगों के मन में घर कर रहा है। आप भी किसी सुंदर हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो यहां जा सकते हैं, या भीड़ से बचना चाहते हैं तो न्यू ईयर जैसे घूमने के खास मौकों पर यहां जाने से बच सकते हैं। यही बात वाराणसी, अयोध्या और अजमेर पर भी लागू होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
इस बार पक्का दिख जाएगा शेर, जनवरी में इन 4 जगहों पर खुलकर घूमता है जंगल का राजा
IRCTC: 7 दिन में दिल खोलकर घूमिए नेपाल, बुकिंग से लेकर खर्चे तक जानें सारी जानकारी
मन मोह लेगी खूबसूरती, शायद ही देखा होगा आपने, वाराणसी से सिर्फ 75 किलोमीटर है दूर
IRCTC Tour Package 2025: सस्ते में घूम आओ बैंकॉक-पटाया, सिर्फ इतना होगा खर्चा, जानें पूरी डिटेल
Road Trip: शहर की चिल्लम-चिल्ली से मिलेगी राहत, नोएडा से पास रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited