Travel News: न मनाली, न शिमला, नए साल पर इस हिल स्टेशन ने मचाई धूम, इतने लोग पहुंचे कि बुकिंग कंपनी भी हो गई हैरान

travel news: इस नए साल के मौके पर लोगों ने खूब घूमा, लगभग हर शहरों से पर्यटकों की भीड़ वाली तस्वीरें आईं। हिल स्टेशन कहां पीछे रहने वाले थे। वहां भी जमकर लोग पहुंचे, लेकिन नए साल 2025 के जश्न के लिए सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाला कौन सा हिल स्टेशन रहा, ये जानकारी दी है ओयो रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने x पर दी है। आइए जानते हैं।

Travel News: हर बार की तरह इस नए साल के जश्न के लिए भी लोगों ने घर से कहीं बाहर जाकर मनाने को तरजीह दी। अपने टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध शहरों से पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ वाली तस्वीरें आईं, इसमें हिल स्टेशन कहां पीछे रहने वाले थे। मौसम की मेहरबानी रही और इस बार की बर्फबारी में पर्यटकों ने खूब मजे लूटे, लेकिन सबसे ज्यादा बुक किए गए हिल स्टेशनों में इस बार शिमला या मनाली का नाम नहीं है। हालांकि यहां भी काफी भीड़ पहुंची लेकिन बाजी मारी एक ऐसे स्टेशन ने जिसके बारे में किसी ने सोचा न था। OYO रूम्स के संस्थापक और सीईओ, रितेश अग्रवाल ने इस हैरान करने वाली जानकारी का खुलासा किया। तो फिर आइए जानते हैं नए साल के जश्न के लिए किन जगहों पर बुकिंग में बढ़ोतरी देखी गई और किसने सबसे हैरान किया।

किस हिल स्‍टेशन ने लुभाया पर्यटकों को

OYO रूम्स के सीईओ, रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाले हिल स्टेशनों की लिस्ट में अब देहरादून और श्रीनगर टॉप कर रहे हैं। रितेश बताते हैं कि श्रीनगर अब साल के 365 दिन बुक किया जाने वाला हिल स्टेशन हो गया है। लेकिन इस बार बाजी मारी है, कूर्ग और मसूरी ने। उनके हिसाब से 2025 के नए साल के जश्न के लिए कूर्ग की बुकिंग में 28 गुना बढ़ोत्तरी देखी गई है और मसूरी की बुकिंग में 10 गुना की बढ़त हुई है।

रितेश अग्रवाल ने X पर पोस्ट किया कि देहरादून और श्रीनगर (श्रीनगर अब 365 दिन के लिए गंतव्य स्थान है) सबसे अधिक बुक किए जाने वाले हिल स्टेशन बन गए हैं, लेकिन अंडरडॉग हिल स्टेशन ही बाजी मार रहे हैं! इस नए साल में कुर्ग की बुकिंग में 28 गुना वृद्धि देखी गई है और आश्चर्यजनक रूप से मसूरी की बुकिंग में भी 10 गुना बढ़ोतरी देखने में आई है।

End Of Feed