Travel tips for solo travelers: अकेले ट्रैवल करने वाले लोग इन बातों का रखें खास ख्याल, ट्रिप का मजा हो जाएगा दुगना

Travel tips for solo travelers: अकेले सफर करना पसंद है, और आगे आने वाली छुट्टियों में कहीं सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं। तो जान लीजिए कि, अकेले ट्रैवल करना जितना थ्रिलिंग और मजेदार होता है, उतना ही टेंशन वाला भी हो सकता है। इसलिए अकेले सफर करने वाले लोगों के लिए ये खास टिप्स बहुत फायदेमंद हो सकती है।

Travel tips for Solo Traveler

Travel tips for Solo Traveler

Best travel tips for solo travelers: घूमने फिरने के शौकीन हैं, और अकेले ही अलग अलग जगहों को एक्सप्लोर करना आपके दिल के बेहद करीब है (Places for solo travelers) तो आपके लिए कुछ बातें ध्यान में रखना बेहद जरूरी हो सकता है। हालांकि सोलो ट्रैवल करने की बात ही कुछ और होती है, इस खास सफर में आपकी मुलाकात अपने आप से होती है। सोलो ट्रिप्स अपनी खूबियां, क्षमताएं, पसंद-नापसंद समेत और भी कई सारी चीज़ो के बारे में पता लगाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन होती हैं। हालांकि सोलो ट्रैवल करना जितना एक्साइटिंग होता है, सही तरीके से प्लानिंग न करने पर उतना ही खराब और थका देने वाला भी हो सकता है।

तो अगर अपनी बिजी जिंदगी से कुछ दिन का ऑफ लेकर, जल्द ही कहीं अकेले सफर करने का मन बना रहे हैं। तो ऐसे में सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये ट्रैवल टिप्स बहुत काम की हो सकती है। जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपकी मजेदार ट्रिप सजा से भरपूर ट्रिप बन सकती हैं। अकेले ट्रेवल करते वक्त आपको अपना, सामान का, टिकट का, प्लान का और न जाने किन किन चीज़ो का ध्यान खुद ही रखना होता है। इसलिए अगर पहले ही सही प्लानिंग कर ली जाए, तो सफर बहुत ही सुहाना और आरामदायक बन सकता है। सोलो ट्रिप पर जाने वाले लोग देखें ये खास ट्रेवल टिप्स -

Must Follow Travel Tips For Solo Travelers

  • अपना ट्रेवल प्लान शेयर करें
अकेले सफर करने वाले लड़के और लड़कियां दोनों ही ट्रिप पर जाने से पहले, अपने किसी भरोसे और जिम्मेदारी वाले रिश्तेदार या दोस्त के साथ अपना ट्रेवल प्लान जरूर शेयर करें। कोशिश करें कि, आप अपनी टिकट, होटल की जानकारी और डेस्टिनेशन प्लान किसी को बता दें। ताकि जरूरत पड़ने पर आप किसी के संपर्क में रह सके और मदद की उम्मीद की जाए।
  • रिसर्च करें और प्लान बनाएं
अच्छी और सफल ट्रिप के लिए आप सफर वाले दिन से पहले ही अपनी रिसर्च पूरी कर लें। हल्का फुल्का मैप बना लें कि, आपको कब, कहां और कैसे जाना है। ताकि डेस्टिनेशन पर पहुंचकर आपको कोई दिक्कत या निराशा का सामना न करना पड़े। इसी के साथ टिकट और होटल बुकिंग भी समय से पहले ही कर लें।
  • एमर्जेंसी प्लान बनाएं
वैसे तो ट्रिप पर आपके साथ कोई मेडिकल कंडिशन, चोरी या एक्सीडेंट हो इसकी उम्मीद कम ही है। लेकिन फिर भी सोलो सफर करने वाले लोग जरूरत की सारी तैयारियां ट्रिप के पहले ही कर लें। हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन, बैकअप गाड़ी जैसी चीजों की जानकारी आपके पास हमेशा ही मौजूद होनी चाहिए। साथ ही ट्रिप में किसी जगह नहीं पा रहे हैं, तो ऐसे में एमर्जेंसी वाला प्लान भी तैयार रखें, जहां आप बिना समय बर्बाद करें कुछ अच्छा एक्सप्लोर कर लें।
  • कीमती सामान का ध्यान रखें
ट्रिप पर अपने आप का और अपने कीमती सामान का ध्यान आपको खुद ही रखना है। क्योंकि डॉक्यूमेंट्स, पैसे, महंगे गीयर्स का चोरी होना या गुम होना आपके ऊपर बहुत भारी पड़ सकता है। इसलिए महंगी चीज़े जितना हो सके खुद के पास ही संभालकर रखें, और जरूरी डॉक्टीमेंट्स की एक एक्सट्रा कॉपी हमेशा अपने पास रखें।

  • जोश में होश न खोएं
अकेले सफर कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि आप मजे के चक्कर में अपना आपा न खो बैठे। क्योंकि ऐसा करना बहुत सी स्थितियों में आपके ऊपर काफी भारी पड़ सकता है। आप ट्रिप पर एन्जॉय करने के लिए अपनी लिमिट्स बढ़ा सकते हैं, हालांकि जोश जोश में होश बिल्कुल न खाएं। खासतौर से नशा या कोई एडवेंचर स्पोर्ट्स करते वक्त।
  • लोकल भाषा
कई बार आप किसी अनजान जगह पर ट्रेवल करते हैं, और वहां कि लोकल भाषा न आने पर मामूली बात चीत में भी दिक्कत आ सकती है। इसलिए जितना हो सके उतना लोकल भाषा को बोलना या समझना जरूर सीख लें।
  • लोगों से परिचय
जितना हो सके उतना ट्राई करें कि, आप अपनी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लोकल लोगों से परिचित हो, क्योंकि कई बार जितना लोकल्स को पता होता है, उतना किसी को नहीं पता होता। ऐसे में आपकी ट्रिप पर गलतियां कम होंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited