ट्यूलिप गार्डन: श्रीनगर में ट्यूलिप फेस्टिवल का आगाज, 17 लाख फूलों से महकेगी वादी, जानिए इन खूबसूरत फूलों का इतिहास

Tulip Festival 2024: श्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन का नाम इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन है। साल 2006-07 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसका निर्माण करवाया था।

Srinagar Tulip Garden

Srinagar Tulip Garden

Srinagar Tulip Garden: हर साल मार्च अप्रैल के महीने में गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया जाता है। ट्यूलिप फेस्टिवल में कश्मीरी लोक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्थानीय हस्तशिल्प और पारंपरिक कश्मीरी व्यंजनों की प्रदर्शनी और बिक्री भी शामिल है। ट्यूलिप गार्डन में प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए 50 रुपये और बच्चों के लिए 25 रुपये है।

श्रीनगर ट्यूलिप गार्डन की खासियतश्रीनगर के ट्यूलिप गार्डन का नाम इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन है। साल 2006-07 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इसका निर्माण करवाया था। यह खूबसूरत गार्डन श्रीनगर में चश्माशाही के सिराजबाग इलाके में है। ज़बरवान पहाड़ों की तलहटी में डल झील के किनारे बसा यह गार्डन पूरी दुनिया के सैलानियों को आकर्षित करता है। 75 एकड़ में फैला यह गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है। गार्डन में 73 किस्म के ट्यूलिप प्लांट्स हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इस गार्डन का नाम दर्ज है।

कैसे पहुंचे ट्यूलिप गार्डन इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन तक यातायात के तीनों साधनों से पहुंचा जा सकता है। अगर आप हवाई मार्ग अपना रहे हैं तो आपको श्रीनगर के शेख उल आलम हवाई अड्डे पर उतरना होगा। यहां से 22 किलोमीटर की दूरी पर ट्यूलिप गार्डन है। वहां तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट से टैक्सी कर सकते हैं। ट्रेन से जाने वाले श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर उतरकर टैक्सी या बस से 18 किलोमीटर की दूर तय कर गार्डन तक पहुंच सकते हैं। बस से सफर कर रहे हैं तो आपको श्रीनगर के लाल चौक पर उतरना होगा। वहां से 8 किलोमीटर की दूरी टैक्सी से तय करनी होगी।

ट्यूलिप फूल का इतिहासट्यूलिप का फूल सबसे पहले सेंट्रल एशिया में खिला था। करीब 100 ईसा पूर्व पहले तुर्कों ने ट्यूलिप की खोज की थी। वैसे ट्यूलिप पर्शियन शब्द है। ट्यूलिप का अर्थ होता है पगड़ी। उन दिनों यूरोपियन ऐसी पगड़ी पहनते थे जिसमें ट्यूलिप का फूल लगा हो। देखते ही देखते यह फूल काफी पॉपुलर हो गया। दुनिया भर के बाजारों में ट्यूलिप फूल दिख जाते हैं। इस वक्त ट्यूलिप दुनियाभर में मशहूर है और इसे उगाया जाता है।

कहां-कहां हैं ट्यूलिप गार्डनट्यूलिप के छोटे-मोटे गार्डन तो कई देशों में हैं। हालांकि जापान, अमेरिका, नीदरलैंड और भारत के ट्यूलिप गार्डन दुनियाभर में मशहूर हैं। जापान के ट्यूलिप गार्डन का नाम टोनामी है। यह दुनिया का सबसे बेहतरीन ट्यूलिप गार्डन है। अमेरिका में स्केगिट वैली नाम से मशहूर ट्यूलिप गार्डन है तो वहीं नीदरलैंड का केउकेनहोफ ट्यूलिप गार्डन भी पूरी दुनिया में फेमस है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited