लखनऊ घूमने वालों की बल्ले-बल्ले, नई E-Double-Decker बसें हुई लॉन्च; इतना है किराया

Lucknow Double Decker Buses: भीड़ और प्रदूषण से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ने इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों का अपना पहला बेड़ा लॉन्च कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च की गई, ये पर्यावरण-अनुकूल बसें किफायती दाम पर सेवाएं देने जा रही हैं। राज्य की योजना इस सेवा को अन्य शहरों में विस्तारित करने पर भी है।

Lucknow introduced electric double decker buses

Eco-Friendly buses Lucknow: पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नवाबों के शहर लखनऊ की ओर से बड़ी पहल हुई है। लखनऊ ने आखिरकार नई ई-डबल-डेकर बसें शुरू कर दी हैं जो ट्रैवलर्स और वहां के स्थानीय लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। परिवहन को बेहतर बनाने और भीड़ को कम करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक डबल-डेकर बसों का पहला बेड़ा लॉन्च किया गया है।

इन बसों का आधिकारिक उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित आकांक्षा हाट कार्यक्रम में किया। गौर करने वाली बात ये है कि वायु प्रदूषण को कम करने में ये बसें कारगर साबित होंगी क्योंकि यह शून्य उत्सर्जन पैदा करती हैं, जो उन्हें डीजल बसों का अनुकूल विकल्प बनाता है।

स्वच्छ, अधिक टिकाऊ परिवहन विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए भी ये पहल बेस्ट है। किराए की बात करें तो छोटी यात्राओं के लिए किराया न्यूनतम ₹12 से शुरू होता है, 30 किलोमीटर की यात्रा के लिए अधिकतम किराया ₹45 निर्धारित किया गया है। सार्वजनिक परिवहन सभी यात्रियों की पहुंच में रहे ये इस बात को सुनिश्चित करती है।

End Of Feed