Kedarnath Opening Date 2024: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का आज होगा ऐलान, 10 मई से शुरू होगी चारधाम यात्रा

Kedarnath Opening Date 2024: इस साल उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शरू हो रही है। सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलते हैं।

Kedarnath, ​Kedarnath Opening Date 2024, ​Kedarnath Opening

Kedarnath Opening Date 2024: इस दिन तय होगी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख।

Kedarnath Opening Date 2024: केदारनाथ (Kedarnath)आपदा के बाद से लगातार हर साल सालों की संख्या में भक्त उत्तराखंड के चारधाम (Uttarakhand Chardham Yatra 2024) की यात्रा कर रहे हैं। उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) में भक्त यमुनोत्री, गंगोत्री, केदरानाथ और बदरीनाथ की यात्रा करते हैं। कई भक्त जहां सभी धामों की यात्रा (Chardham Yatra) करते हैं, तो कई भक्त एक या दो धाम की यात्रा भी करने के लिए आते हैं। गंगोत्री और बदरीनाथ में आप जहां सड़क के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं, तो वहीं यमुनोत्री और केदरानाथ में आपको चलना पड़ता है।
भक्तों को सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के दौरान चलना पड़ता है। हालांकि आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं। इस साल चारधाम यात्रा 10 मई से शरू हो रही है। सबसे पहले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुलते हैं। इस बार 10 मई को अक्षय तृतीया है। हालांकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त अप्रैल में घोषित किया जाएगा।
8 मार्च को होगा केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तारीख का ऐलान
बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे कपाट खुलेंगे। बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान हर साल बसंत पंचमी के दिन होता है। वहीं बात अगर केदरानाथ धाम की करें तो केदारनाथ कपाट खुलने की तारीख का ऐलान महाशिवरात्रि के दिन किया जाएगा। इस बार शिवरात्रि 8 मार्च है। 8 मार्च के ही दिन केदरानाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख की घोषणा हो जाएगी। भक्त बेसब्री से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
अगर आप भी इस साल उत्तराखंड की चारधाम यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो आप अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दें। आप कई तरीकों से यहां पहुंच सकते हैं। चारधाम यात्रा को लेकर आईआरसीटीसी समेत कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियां टूर पैकज लॉन्च करती हैं, जिनकी मदद से आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN लाइफस्टाइल डेस्क author

    अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited