Kedarnath Opening Date 2024: 10 मई से शुरू होगी उत्तराखंड की चारधाम यात्रा, 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
Kedarnath Opening Date 2024: केदरानाथ धाम के कपाट इस बार 10 मई को सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खुल जाएंगे। शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की गई।
Kedarnath Opening Date 2024: 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट।
Kedarnath Opening Date 2024: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा (Uttarakhand Chardham Yatra) इस साल 10 मई से शुरू होने जा रही है। आज महाशिवरात्रि के दिन बाबा केदार के कपाट खुलने की तारीख घोषित होने के बाद अब ये साफ हो गया है कि पहले ही दिन केदारनाथ (Kedarnath) के साथ गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट भी खुलेंगे। केदरानाथ धाम के कपाट (Kedarnath Opening Date) इस बार 10 मई को सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खुल जाएंगे।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में तय की गई।केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तारीख घोषित की गई। कपाट खुलने की तारीख सामने आने के बाद अब चारधाम यात्रा की तैयारियां भी तेजी से शुरू हो गई हैं। भोलेनाथ के भक्त बेसब्री से केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
वहीं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहुर्त अप्रैल में घोषित किया जाएगा, लेकिन कपाट 10 मई को ही खुलेंगे। दरअसल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर ही खुलते हैं और इस बार अक्षय तृतीया 10 मई को पड़ रही है।
12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
वहीं बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहुर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे। हर साल बसंत पंचमी के दिन बदरीनाथ के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान होता है। सभी कपाट के खुलने की तारीखों के ऐलान के बाद अब लोग यहां आने का ट्रैवल प्लान बनाने में लगे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited