Uttarakhand Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा घूमने के लिए ये हैं बेस्ट प्लेस, इन महीनों में बनाएं आने का प्लान; जानें-फुल डिटेल
Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: हर साल अल्मोड़ा घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। सिर्फ अल्मोड़ा में ही घूमने की कई सारी जगहें हैं। खासतौर से आपको यहां कई सारे मंदिर मिलेंगे।
Uttarakhand Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा घूमने की ये हैं बेस्ट जगहें।
Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: देश में घूमने (Travel) की इतनी सारी जगहें हैं, जहां आप अपनी पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी। कुछ घूमने (Travel India) की जगहें जहां पहाड़ों (Mountains) पर है, तो कुछ मैदान... और कुछ को समुद्र के किनारे। हालांकि देश में घूमने की कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आपको अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर जाना चाहिए। उत्तराखंड (Uttarakhand) देश का ऐसा राज्य है, जहां देश के बाकी राज्यों के अलावा विदेशों (Foreign) से भी बड़ी संख्या में लोग हर साल घूमने (Uttarakhand Tourism) के लिए आते हैं।
अगर आपको कभी उत्तराखंड घूमने का मौका मिले तो आप अल्मोड़ा (Almora) जरूर घूमने जाएं। अल्मोड़ा आकर आपको एक अलग ही आनंद देखने को मिलेगा। आज इसी को लेकर आज हम आपको अल्मोड़ा के बारे में विस्तार से बताएंगे। बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं, साथ ही यहां आकर आप कहां-कहां घूम सकते हैं और अल्मोड़ा के आसपास घूमने (Tourist Places Near Almora) वाली जगहें कौन-कौन सी है। इसके अलावा हम आपको अल्मोड़ा के इतिहास के बारे में भी बताएंगे।
समुद्र तल से 1,638 मीटर ऊंचाई पर है अल्मोड़ा
अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक जिला है, जो कुमाऊं मंडल में आता है। पूरा अल्मोड़ा जिला पहाड़ पर स्थित है। ये समुद्र तल से 1,638 मीटर ऊंचाई पर है। अल्मोड़ा शहर पूर्व में पिथौरागढ़ जिले, पश्चिम में गढ़वाल क्षेत्र, उत्तर में बागेश्वर जिले और दक्षिण में नैनीताल जिले से घिरा हुआ है। अल्मोड़ा का हिल स्टेशन एक पहाड़ की घोड़े की नाल के आकार की रिज पर स्थित है, जिसके पूर्वी हिस्से को तालिफत और पश्चिमी हिस्से को सेलीफत के नाम से जाना जाता है। अल्मोड़ा का परिदृश्य हिमालय, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और व्यंजनों से हर साल पर्यटकों को आकर्षित करता है। अल्मोड़ा को चंद वंश के राजाओं की ओर से विकसित किया गया था।
अल्मोड़ा पहुंचने का ये है तरीका
अगर आप दिल्ली से अल्मोड़ा आने की सोच रहे हैं तो आप अपनी बाइक, कार, टैक्सी, प्राइवेट या सरकारी बस, ट्रेन या प्लेन के माध्यम से पहुंच सकते हैं। हालांकि ट्रेन से आप सिर्फ काठगोदाम तक पहुंच पाएंगे, उससे आगे का सफर आपको सड़क के रास्ते करना होगा। वहीं बात अगर प्लेन की करें तो आप पतंनगर तक ही पहुंच पाएंगे और उससे आगे का सफर आपको सड़क के रास्ते करना होगा।
हर साल अल्मोड़ा घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। सिर्फ अल्मोड़ा में ही घूमने की कई सारी जगहें हैं। खासतौर से आपको यहां कई सारे मंदिर मिलेंगे। चितई गोलू देवता मंदिर, कसार देवी, जीरो पॉइंट, जागेश्वर मंदिर, कटारमल सूर्य मंदिर, नंदा देवी मंदिर, कालीमठ समेत कई सारी ऐसी जगहें हैं, जहां आप आसानी से अल्मोड़ा आने पर घूम सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको अल्मोड़ा की कुछ बढ़िया और सुंदर जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
घूमने के लिए अल्मोड़ा की ये हैं बेस्ट जगहें:-
चितई गोलू देवता मंदिर (Chitai Golu Devta Temple)
अल्मोड़ा का प्रसिद्ध मंदिर चितई गोलू देवता मंदिर है, जो भगवान शिव के एक अवतार गोलू या गोलज्यू देवता को समर्पित है। यूं तो अल्मोड़ा में गोलू देवता के कई मंदिर हैं, लेकिन यहां सबेसे अधिक भीड़ रहती है। ये मंदिर अल्मोड़ा से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple)
कटारमल सूर्य मंदिर 9वीं शताब्दी का एक कत्यूरी राजा कटारमल्ला द्वारा निर्मित मंदिर है, जो प्राचीन कारीगरों की स्थापत्य शैली का प्रदर्शन करता है। ये हिंदू मंदिर समुद्र तल से 2,116 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और अल्मोड़ा से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
कसार देवी मंदिर (Kasar Devi Temple)
कसार देवी मंदिर एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जो समुद्र तल से 2,116 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दूसरी शताब्दी का यह मंदिर अल्मोड़ा के खिलौना शहर के सामने एक पहाड़ी पर सुशोभित है। मंदिर तराई नगरी से लगभग 5 किमी नीचे की ओर है और ऊंचे चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है।
नंदा देवी मंदिर (Nanda Devi Temple)
नंदा देवी मंदिर अल्मोड़ा शहर के मध्य में स्थित है। कई हिंदू तीर्थयात्री धार्मिक रूप से इस मंदिर में जाते हैं। अल्मोड़ा आने पर आपको इस मंदिर में जरूर जाना चाहिए।
जागेश्वर धाम (Jageshwar Dham)
जागेश्वर धाम समुद्र तल से 1,870 मीटर की ऊंचाई पर और अल्मोड़ा से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जागेश्वर कुमाऊं का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है और यहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं। यह घने देवदार के जंगल के बीच स्थित है।
डियर पार्क (Deer Park)
डियर पार्क अल्मोड़ा से लगभग 3 किलोमीटर दूर नारायण तिवारी देवाई में स्थित है। देवदार के हरे-भरे पेड़ पार्क और ओक को घेरते हैं जो इसकी प्राकृतिक भव्यता को बढ़ाते हैं।
कसार देवी (Kasar Devi)
अल्मोड़ा से सिर्फ 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कसार देवी हरी-भरी कुमाऊं पहाड़ियों की खामोशी में स्थित एक शांत गांव है। उत्तराखंड के कई छिपे हुए रत्नों में से एक कसार देवी गांव का नाम स्थानीय देवता कसार देवी के नाम पर रखा गया है।
अल्मोड़ा में शॉपिंग (Shopping in Almora)
अल्मोड़ा में कई तरह के बाजार हैं, जो खरीदारी करने वालों के लिए स्वर्ग हो सकते हैं। उन सभी में सबसे फेमस है लाला बाजार। लाला बाजार करीब 200 साल पुराना बाजार है। यहां की कुछ बेहतरीन वस्तुएं जिनमें आभूषण, अंगोरा कपड़ा, शॉल, पारंपरिक परिधान, ऊनी कपड़े आदि हैं।
अल्मोड़ा में होटल (Hotels in Almora)
अगर आप कभी अल्मोड़ा घूमने के लिए आते हैं, तो आप होटल की टेंशन न लीजिए। यहां एक से बढ़कर होटल है। साथ ही आपको यहां सस्ते होटल भी मिलेंगे। लेकिन वीकेंड और त्योहारों के मौके पर यहां के रेट काफी ज्यादा होते हैं।
अल्मोड़ा में जरूर खाएं ये चीजें (Must eat these things in Almora)
अल्मोड़ा आने पर आप कुछ न खाएं, ऐसा हो सकता है क्या। अल्मोड़ा आने पर आपको कुछ चीजें जरूर खानी चाहिए, जिसमें सबसे पहले नंबर पर है बाल मिठाई (Bal Mithai)। बाल मिठाई के साथ ही चॉकलेट, सिंगोड़ी, मालपुए, आलू के गुटके, भांग की चटनी आदि है। पसंद आने पर आप खाने की इन चीजों को अपने घर के लिए जरूर ले जाएंगे।
अल्मोड़ा घूमने का सही समय (Best time to go Almora)
वैसे तो घूमने का कोई सही समय नहीं होता, क्योंकि आज के समय में जब भी आपको अपने काम से छुट्टी मिल जाए... घूमने का वही सही समय होता है। लेकिन जो अल्मोड़ा घूमने का सही समय जानना ही चाहते हैं, उनके लिए अल्मोड़ा घूमने का सबसे अच्छा मौसम गर्मियों और सर्दियों की शुरुआत है। इस जगह की यात्रा के लिए अनुकूल महीने अप्रैल से जून और सितंबर से नवंबर के बीच हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि साल के बाकी दिनों या बाकी महीनों यहां नहीं आ सकते। आप आइए अल्मोड़ा आपके स्वागत के लिए हमेशा तैयार मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Airfares Hikes: नए साल पर विदेश घूमने का बना रहे हो प्लान? हवाई किराए में बढ़ोतरी से टूट सकता है सपना
Within 100 kms Mathura: मथुरा के आस-पास घूमने की ये है बेस्ट जगह, फटाफट बना लें ट्रिप का प्लान
Within 100 kms Varanasi: वाराणसी के पास छिपी है स्वर्ग सी सुंदर जगह, कम टाइम में करो एक्सप्लोर
क्रूज में करें सफर, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा के लिहाज से महत्वपूर्ण; इतना होता है किराया
IRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी लाया सस्ता Himachal Tour पैकेज, किराया जानकर बुक कर लो टिकट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited