Uttarakhand Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा घूमने के लिए ये हैं बेस्ट प्लेस, इन महीनों में बनाएं आने का प्लान; जानें-फुल डिटेल

Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: हर साल अल्मोड़ा घूमने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। सिर्फ अल्मोड़ा में ही घूमने की कई सारी जगहें हैं। खासतौर से आपको यहां कई सारे मंदिर मिलेंगे।

Uttarakhand Tourist Destination Almora: अल्मोड़ा घूमने की ये हैं बेस्ट जगहें।

Uttarakhand Famous Tourist Destination Almora: देश में घूमने (Travel) की इतनी सारी जगहें हैं, जहां आप अपनी पूरी जिंदगी भी कम पड़ जाएगी। कुछ घूमने (Travel India) की जगहें जहां पहाड़ों (Mountains) पर है, तो कुछ मैदान... और कुछ को समुद्र के किनारे। हालांकि देश में घूमने की कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां आपको अपनी जिंदगी में एक बार तो जरूर जाना चाहिए। उत्तराखंड (Uttarakhand) देश का ऐसा राज्य है, जहां देश के बाकी राज्यों के अलावा विदेशों (Foreign) से भी बड़ी संख्या में लोग हर साल घूमने (Uttarakhand Tourism) के लिए आते हैं।

अगर आपको कभी उत्तराखंड घूमने का मौका मिले तो आप अल्मोड़ा (Almora) जरूर घूमने जाएं। अल्मोड़ा आकर आपको एक अलग ही आनंद देखने को मिलेगा। आज इसी को लेकर आज हम आपको अल्मोड़ा के बारे में विस्तार से बताएंगे। बताएंगे कि आप यहां कैसे पहुंच सकते हैं, साथ ही यहां आकर आप कहां-कहां घूम सकते हैं और अल्मोड़ा के आसपास घूमने (Tourist Places Near Almora) वाली जगहें कौन-कौन सी है। इसके अलावा हम आपको अल्मोड़ा के इतिहास के बारे में भी बताएंगे।

Almora

तस्वीर साभार : iStock

समुद्र तल से 1,638 मीटर ऊंचाई पर है अल्मोड़ा

अल्मोड़ा उत्तराखंड का एक जिला है, जो कुमाऊं मंडल में आता है। पूरा अल्मोड़ा जिला पहाड़ पर स्थित है। ये समुद्र तल से 1,638 मीटर ऊंचाई पर है। अल्मोड़ा शहर पूर्व में पिथौरागढ़ जिले, पश्चिम में गढ़वाल क्षेत्र, उत्तर में बागेश्वर जिले और दक्षिण में नैनीताल जिले से घिरा हुआ है। अल्मोड़ा का हिल स्टेशन एक पहाड़ की घोड़े की नाल के आकार की रिज पर स्थित है, जिसके पूर्वी हिस्से को तालिफत और पश्चिमी हिस्से को सेलीफत के नाम से जाना जाता है। अल्मोड़ा का परिदृश्य हिमालय, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प और व्यंजनों से हर साल पर्यटकों को आकर्षित करता है। अल्मोड़ा को चंद वंश के राजाओं की ओर से विकसित किया गया था।

End Of Feed