Mount Kailash Darshan: भारत से करें कैलाश पर्वत की तीर्थयात्रा, आध्यात्मिक यात्रा के लिए ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

Mount Kailash Darshan from Indian Soil: उत्तराखंड पर्यटन ने बड़ी खुशखबरी देते हुए भारत की धरती से कैलाश पर्वत दर्शन तीर्थयात्रा की शुरुआत की है। इस तीर्थयात्रा के जरिए श्रद्धालु पिथौरागढ़ में पुरानी लिपुलेख चोटी से कैलाश पर्वत देख सकेंगे। पैकेज में हेलीकॉप्टर सवारी के साथ 4 रात/5 दिन का दौरा शामिल है।

Mount Kailash

Mount Kailash Darshan: उत्तराखंड पर्यटन ने आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Mount Kailash Darshan from Indian Soil नाम से एक तीर्थयात्रा की शुरुआत की है। इस तीर्थयात्रा की मदद से भक्तों को पिथौरागढ़ जिले में पुराने लिपुलेख शिखर पर भारतीय क्षेत्र से कैलाश पर्वत को देखने का अवसर प्राप्त होगा। इसकी खास बात ये है कि इस नई पहल के जरिए शिव भक्तों को तिब्बत का दौरा किए बिना राजसी कैलाश पर्वत को देखने का मौका मिल जाएगा।

इस तीर्थयात्रा को भारत की सीमाओं के भीतर रहते हुए आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। तीर्थयात्रियों का पहला समूह 2 अक्टूबर 2024 को इस यात्रा पर निकला और 3 अक्टूबर को मनमोहक दृश्य के साथ सफलतापूर्वक कैलाश पर्वत का दर्शन करने में कामयाबी पाई।

तीर्थयात्रा में आदि कैलाश और ओम पर्वत जैसे अन्य पवित्र स्थानों की यात्रा भी शामिल है, जो इसे एक तीर्थयात्रा बनाती है। ये आरामदायक और सुविधाजनक पैकेज 4-रात और 5-दिन का है। आवास कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा स्थानीय होमस्टे में आपके लिए रुकने की व्यवस्था है।

End Of Feed