Chaukori: खूबसूरती में शिमला मनाली को फेल करता है ये हिल स्टेशन, मंत्रमुग्ध कर देंगे नजारे

Uttarakhand Tourist Places: सर्दियों के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाना लगभग हर पर्यटक का सपना होता है। लेकिन, शिमला-मनाली या फिर अन्य पॉपुलर हिल स्टेशन में भीड़भाड़ की वजह से लोग अपना प्लान टालते रहते हैं। अब आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको बताएंगे एक नए हिल स्टेशन के बारे में जानकारी जो आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है।

Chaukori

Off Beat Hill Stations: शिमला-मनाली घूमकर बोर हो गए हो या फिर वहां की भीड़भाड़ से दूर आप किसी शांतिपूर्ण जगह की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। अगर आप किसी ऐसी डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं जहां आप शांति से 2 पल बिताने के साथ जमकर एन्जॉय कर सकें तो हम आपके लिए एक शानदार ऑप्शन लेकर आए हैं। जहां जाकर आप खूबसूरत यादें बना सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में स्थित चौकोरी हिल स्टेशन की जहां आप परिवार, दोस्तों या फिर अकेले एन्जॉय कर सकते हैं। कम भीड़भाड़ होने की वजह से यहां के प्राकृतिक सौंदर्य, शांति और ठंडी हवा को आप करीब से महसूस कर सकते हैं।

नेचर लवर के लिए तो ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। चौकोरी, एक अनूठा और अलग हिल स्टेशन है। यहां आप खूबसूरत चाय के बागान देख सकते हैं। गंगोलीहाट में महाकाली मंदिर के दर्शन, नंदा देवी और पंचाचूली चोटियों के मनोरम दृश्य आप यहां से देख सकते हैं।

End Of Feed