उत्तराखंड में हिल स्टेशन घूमने जाने का बना रहे हो प्लान? यात्रा से पहले इस खबर को पढ़ना ना भूलें

Uttarakhand weather: आईएमडी इस पूरे मामले में बारीकी से निगरानी कर रहा है। नैनीताल जिले में लगातार बारिश के कारण शेरनाला क्षेत्र काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। वहीं इसके अलावा भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे लगातार सड़क अवरुद्ध हो रही है। ऐसे में यात्रा से पहले यात्रियों को हर पहलू पर विचार कर लेना चाहिए।

Uttarakhand weather

Uttarakhand On High Alert: अगर आप उत्तराखंड या उसके आसपास किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हो तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। ताजा अपडेट के मुताबिक लगातार मौसम के बिगड़ते हालात के चलते उत्तराखंड हाई अलर्ट पर है। राज्य में मौसम की स्थिति बेहद खराब है जिसके कारण यात्रियों को ट्रैवल करने में तमाम तरह की चुनौतियों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
खराब मौसम के कारण हालात बिगड़े: खराब मौसम के कारण यात्रा में बाधा उत्पन्न हो रही है। आलम ये है कि शनिवार को राज्य में इतनी ज्यादा बारिश हुई कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई भूस्खलन हुए। फिलहाल लामबगड़, नंदप्रयाग, सोनाला और बैराज कुंज सहित प्रमुख बिंदुओं को बाधित कर दिया गया है। सकोट और नंदप्रयाग के बीच वैकल्पिक मार्ग भी बाधित ही है।
End Of Feed