Vaishno Devi Darshan January 2025: वैष्णो देवी दर्शन के लिए क्या जनवरी सही समय है, कितना रहेगा तापमान, किस पैकेज में मिल रही है छूट
Vaishno Devi Darshan January 2025 (वैष्णो देवी यात्रा जनवरी 2025): माता वैष्णो देवी के पावन धाम की मान्यता बहुत पुराने समय से चली आ रही है। लेकिन यहां जाने वाले यात्रियों के मन में अक्सर एक सवाल रहता है कि क्या यहां जनवरी के समय बर्फ पड़ती है। यहां आप जनवरी 2025 में वैष्णो देवी के तापमान से लेकर यात्रा के अच्छे IRCTC पैकेज की जानकारी ले सकते हैं।



वैष्णो देवी यात्रा जनवरी 2025
Vaishno Devi Darshan January 2025 (वैष्णो देवी यात्रा जनवरी 2025): वैष्णो देवी धाम एक प्राचीन धार्मिक स्थल है जहां पर त्रेता युग से आदिशक्ति स्वरूप महालक्ष्मी, महाकाली तथा महासरस्वती पिंडी रूप में एक गुफा में विराजमान हैं और माता वैष्णो देवी स्वयं यहां पर अपने शाश्वत निराकार रूप मे विराजमान हैं। इस पवित्र धाम पर अनेकों श्रधालुओं की भीड़ हर साल आती है जो माता से अपनी मनोकामना पूर्ण करवाने आते हैं। ठंड के कड़कते मौसम में दूर-दूर से भक्त गण माता की झलक पाने के लिया यहां आते हैं। बहुत से यात्री पहाड़ पर पड़ने वाली बर्फ का आनंद भी लेते हैं और ऐसे में आपके लिए जानना बेहद जरूरी है की क्या जनवरी में वैष्णो देवी (कटरा) में बर्फ पड़ती है या नहीं ?
January 2025 Vaishno Devi Temperature (वैष्णो देवी में कितनी डिग्री ठंड है?)
अगर आप भी नए साल की शुरुआत माता आदिशक्ति के दर्शन प्राप्त करके करना चाहते है तो आपको बता दे कि दिसंबर से लेकर जनवरी तक कटरा, जम्मू में बर्फबारी होती है। यहां का तापमान 18 डिग्री से लेकर -2 डिग्री तक जा सकता है। लेकिन यहां यात्रा चलती रहती है तो आप इस समय मां के दर्शन की योजना बना सकते हैं।
Is January a good time to visit Vaishno Devi? (मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए क्या जनवरी सही समय है)
इसका जवाब है हां। आप जनवरी में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। IRCTC की ओर से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए पैकेज जिनके जरिए आप सुविधा के साथ मां के दर्शन कर पाएंग। यहां जाने से पहले जिन भी लोगों को ठंड से दिक्कत है, वो लोग पहले अपना हेल्थ चेक-अप जरूर करवाए ताकि उन्हें इस यात्रा में कोई परेशानी न हो।
IRCTC Vaishno Devi Yatra Package 2025 (IRCTC वैष्णो देवी यात्रा 2025)
वैष्णो देवी यात्रा IRCTC के पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है। इस पैकेज का कोड NDR01 है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 20:40 बजे पर राजधानी एक्सप्रेस (12425) ट्रेन से 3AC से सफर करने की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज का टैरिफ रविवार से गुरूवार तक का है। जिसमें आपको अमेरिकन प्लान मील + 1 ब्रेकफास्ट मिलेगा। इस पैकेज के खर्चे की बात करें तो सोलो ट्रेवल - Rs. 10770/-, डबल शेयरिंग - Rs. 8100/-, ट्रिपल शेयरिंग - Rs. 6990/- प्रकार से है। 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया बेड के साथ 6320 रुपये का होगा और बिना बेड के 5255 रुपये का चार्ज लगेगा। 26 जनवरी तक टिकट बुक कराने पर किराये में कुछ छूट भी मिल रही है।
इस पैकेज की अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर NDR01 कोड के द्वारा इस पैकेज को बुक कर सकते हैं या 9717641764, 9717648888, 8287930620, 8287930751 दिए गए नंबरों पर संपर्क भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दो...और देखें
IRCTC Gujarat Tour Package: कन्फर्म टिकट के साथ घूम आएं गुजरात की गलियां, कोलकाता वाले बुक करें ये शानदार पैकेज
Itra & Sugandhi Mela 2025: दिल्ली में लगने जा रहा है मार्च के महीने में इत्र और सुगंधि मेला, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी यहां
IRCTC Tour Package: साउथ की सुंदरता देख खिल उठेगा मन, बस गर्मी की छुट्टियों में बैंगलोर से घूम आएं ये हिल स्टेशन
IRCTC Tour Package: गर्मी में करें मैसूर और कुर्ग की सैर, बजट में होगी शानदार ट्रिप
Vietnam Tourism: तेजी से बढ़ता पर्यटन केंद्र बना वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड को पछाड़ा
भारत को आगे रखना सिर्फ एक नीति या नारा नहीं है- Times Now Summit 2025 में बोले टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन
Who Won Yesterday IPL Match (28 March 2025), CSK vs RCB: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा
Chaitra Navratri Special Mehndi: हाथों में ये खूबसूरत मेहंदी लगाकर करें माता रानी का स्वागत, देखें लेट्सट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में फिर टॉप पर पहुंचे नूर अहमद, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited