Valley of Flowers Best Places: पर्यटकों के लिए 1 जून से खुलेगी 'फूलों की घाटी', आसपास घूमने की ये हैं शानदार जगह

Places in Valley of Flowers: 1 जून से फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुलने जा रही है। अगर आप यहां आने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके आसपास भी घूमने के लिए काफी सारी जगह हैं, जहां आप जा सकते हैं। ऐसी ही कुछ जगह हम आपको आज बता रहे हैं, जहां आप जा सकते हैं।

Valley of Flowers Best Places: 'फूलों की घाटी'के आसपास घूमने की ये हैं शानदार जगह।

Best Places Nearby Valley of Flowers: उत्तराखंड (Uttarakhand) में घूमने (Travel) की एक से बढ़कर एक जगह है। दूर-दूर के राज्यों से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। उत्तराखंड में घूमने के लिए फूलों की घाटी (Valley of Flowers) भी बेस्ट ऑप्शंस में से एक है। इस साल 1 जून से फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए खुलने जा रही है। यहां आने के लिए आपको करीब 17 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। फूलों की घाटी बेहद शानदार जगह है, जहां आपको अलग-अलग किस्म के फूल देखने को मिलेंगे। अगर आप फूलों की घाटी आने का ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको इसके आसपास घूमने की कुछ सुंदर-सुंदर जगहों के बारे में बताएंगे। फूलों की घाटी आने पर आप इन जगहों को भी अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

End Of Feed