सिर्फ 500 किमी के अंदर मौजूद हैं ये 3 जगहें, गोरखपुर से करो ट्रिप प्लान

Under 500 KM Gorakhpur: ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों का मिश्रण अगर आप एक ट्रिप में देखना चाहते हैं तो ऐसा संभव है। गोरखपुर से ही आप 500 किलोमीटर के अंदर 3 प्रमुख जगहों की कम बजट में यात्रा कर सकते हैं। ये यात्रा आपको अनूठा एहसास दे सकती है।

tourist places near Gorakhpur

Places To Visit Near Gorakhpur: धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर गोरखपुर घूमने-फिरने वालों को काफी पंसद आता है। लेकिन, अगली बार अगर आप गोरखपुर घूमने गए हों तो इसके 500 किलोमीटर के अंदर स्थित तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों की यात्रा जरूर करें। यहां आप कम बजट में 3 दिन की शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ये यात्रा आपको मनोरम और नए एहसास से पूरी तरह से तरोताजा कर देगी। 3 दिन में कैसे आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं इसे डिटेल में समझ लीजिए।

दिन 1- गोरखपुर से वाराणसी की दूरी तकरीबन 250 से 300 किमी के बीच है। लगभग 6-7 घंटे की ड्राइव करके आप यहां पहुंच सकते हैं। ट्रेन, बस या निजी वाहन से गोरखपुर से वाराणसी के लिए यात्रा शुरू करें। वाराणसी पहुंचने के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखने के साथ ही घाट पर कुछ वक्त आप बिता सकते हैं।

End Of Feed