क्या काशी सचमुच भगवान शिव के त्रिशूल पर है टिका? यात्रा से पहले जान लो खास बात
Shiva Trishul: वाराणसी, जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है, उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित एक प्राचीन और ऐतिहासिक शहर है। काशी हिंदू संस्कृति में बहुत आध्यात्मिक महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि यह भगवान शिव के त्रिशूल के ऊपर स्थित है। भगवान शिव का काशी से संबध इस जगह को लौकिक केंद्र के रूप में दर्शाता है।

Kashi
Varanasi Tourism: पॉपुलर अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने एक बार कहा था, 'वाराणसी इतिहास से भी पुराना है, परंपरा से भी पुराना है। लीजेन्ड्स से भी पुराना है और जब इन सबको एकत्र कर दें, तो उस संग्रह से भी दोगुना प्राचीन है।' वाराणसी जिसे काशी भी कहते हैं दुनिया के सबसे पुराने बसे शहरों में से एक है जो भारत का आध्यात्मिक और धार्मिक केंद्र भी है। हिंदू पौराणिक कथाओं और संस्कृति में इसका विशेष महत्व है। काशी के जन्म को लेकर असंख्य रहस्य हैं जो आजतक सुलझ नहीं पाए हैं।
Rishikesh Tourism: ऋषिकेश में कहां जाएं से लेकर क्या करें, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब
मान्यता है कि काशी ही संपूर्ण ब्रह्मांड है। काशी इस धरती का नहीं है। यह ज़मीन पर नहीं है ऐसी तमाम मान्यताएं काफी प्रचलित हैं। एक मान्यता ये कहती है कि काशी भगवान शिव के 'त्रिशूल' पर टिकी हुई है। ये मिथक या मान्यता काशी के महत्व को और भी ज्यादा बढ़ाती है।
भगवान शिव का त्रिशूल सृजन और विनाश से जुड़ा हुआ है। पुराने हिंदू ग्रंथों के अनुसार काशी भगवान शिव के त्रिशूल के शीर्ष पर स्थित है, क्योंकि शिव त्रिशूल के स्वामी हैं और काशी को उनकी नगरी है। त्रिशूल प्रतीकात्मक रूप से यह दर्शाने के लिए है कि काशी, जो भगवान शिव के आशीर्वाद से पवित्र है, विश्व के केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित है।
भौतिक रूप से देखने के बजाए इसे एक आध्यात्मिक या धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जा सकता है। भगवान शिव मुख्य हिंदू देवताओं में से एक हैं समय और स्थान पर शिव के नियंत्रण का प्रतीक उनका त्रिशूल है। बता दें कि मान्यता ये भी है कि काशी जमीन से लगभग 33 फीट ऊपर स्थित है। इसे आध्यात्मिक मुक्ति या मोक्ष के लिए अंतिम स्थान भी माना जाता है। यह विश्वास कि काशी को शिव के त्रिशूल के ऊपर स्थापित किया गया है, एक शक्तिशाली विश्वास है और हिंदू धर्म में इसके आध्यात्मिक महत्व का प्रतीक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और मिजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्मकड़ी का शौक...और देखें

Agra Travel Guide: आगरा जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Wildlife In India: इस गर्मी भारत में वाइल्ड लाइफ का करें दीदार, जन्नत से कम नहीं हैं ये 3 नेशनल पार्क

IRCTC Tour package: भूल जाओगे फॉरेन-वॉरेन, अंडमान घूमने का बनाएं प्लान, 6 दिन की होगी ट्रिप

Varanasi Travel Guide: वाराणसी जाने का बना रहे हैं प्लान, ये रही पूरी ट्रैवल गाइड

Solo Trip: हिमालय के लिए जादुई होता है जून का महीना, सोलो ट्रिप का बना सकते हैं प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited