अप्रैल में भूटान का करें प्लान, विराट कोहली का भी फेवरेट है यह देश, मामूली खर्च में मिलेगा भरपूर मजा
Bhutan: भारत के पड़ोस में बसे इस खूबसूरत देश की सैर के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।
Photo Source: Virat Kohli Insta
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भूटान पहुंचे। भूटान में पीएम दो दिनों तक रहेंगे। भूटान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। इससे पहले बारिश के कारण नरेंद्र मोदी को भूटान का दौरा रद्द करना पड़ा था। भूटान भारत से सटा बेहद ही खूबसूरत देश है। टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज विराट कोहली को भी यह देश पसंद है। विराट ने अपना 31वां जन्मदिन भूटान की खूबसूरत वादियों में ही मनाया था। तब उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी पहुंची थीं।
भूटान की खासियतभूटान की वादियों में ऐसा जादू है कि वो किसी को भी अपना दीवाना बना ले। इसे भारत के प्रदूषण से दूर बेहद खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर देख सकते हैं। भारत के पड़ोस में बसे इस खूबसूरत देश की सैर के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी। भूटान जाने के लिए भारतीयों का वीजा भी नहीं लगता है। आपको भूटान पहुंचकर पारो या फुएन्त्शोलिंग के इमिग्रेशन ऑफिस में रुकना पड़ेगा। यहां से भूटान के लिए परमिट आसानी से मिल जाता है। यहीं से भारतीय रुपयों को भूटानी नोंग्त्रुम में बदलवा सकते हैं।
भूटान की सैर का सही समयभूटान की सैर के लिए सबसे सही समय अप्रैल-मई या फिर सितंबर-अक्टूबर का महीना है। इस समय यहां का मौसम काफी अच्छा होता है। हल्की ठंड रहती है और आसमान भी साफ रहता है। ट्रेकिंग करने के लिए भी ये सीजन परफेक्ट हैं। जुलाई-अगस्त में यहां की सैर करने से बचें, क्योंकि तब यहां बारिश होती है जो आपकी छुट्टियों का मजा बिगाड़ सकती हैं।
ऐसे लें भूटान का असली मजासांस्कृतिक तौर पर भूटान काफी समृद्ध देश है। यहां साल भर कोई ना कोई त्योहार या उत्सव मनाए जाते रहते हैं। हालांकि इस देश का सबसे प्रसिद्ध फेस्टिवल पारो और थिम्पू सेचू फेस्टिवल है। इस फेस्टिवल के दौरान भूटान में दुनिया भर के टूरिस्ट आते हैं। इस दौरान आपको भूटान एकदम नए रंग में दिखता है। आप अपनी ट्रिप इस दौरान भी प्लान कर सकते हैं।
भूटान की राजधानी थिम्फू में यूं तो कई अच्छे और लग्जरी होटल रिजॉर्ट हैं, लेकिन अगर यहां का असली मजा लेना है तो होमस्टे सबसे बेस्ट रहेगा। भूटान के लोग काफी मिलनसार हैं, आपको होमस्टे में ना सिर्फ मजा आएगा बल्कि आपको भूटानी सभ्यता का असली अंदाज़ा यहीं से लगेगा।
कितना आएगा खर्चभूटान जाने के लिए सबसे पहले यातायात में खर्च करना पड़ेगा। आप वहां हवाई या सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं। भूटान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पारो एयरपोर्ट है। सड़क मार्ग से जाने वालों के लिए बता दें कि भूटानी शहर फुएंत्शोलिंग भारतीय सीमा से सटा है। अगर आप परिवार या दोस्तों के साथ भूटान जा रहे हैं तो 2-3 दिन के कम से कम 18000 से 25000 हजार रुपये लग सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
IRCTC Tour Package: बैंकॉक के साथ घूम आओ मलेशिया, सिंगापुर, जानें कितना होगा खर्चा
Gurgaon Road Trip: रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 3 जगहें, वीकेंड पर बना सकते हो घूमने का प्लान
भारत में सर्दियों के मौसम में घूम आओ इन 3 जगह, कम बजट में मिल जाएगा सुकून
रिटायरमेंट के बाद आप भी जा सकते हैं यहां घूमने, खर्चा भी होगा कम मजा भी आएगा दोगुना
IRCTC: जनवरी में कर आओ माता वैष्णो देवी के दर्शन, बेहद कम होगा खर्चा, ऐसे करें बुकिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited