Maharashtra Tourism: गोवा को टक्कर देता है ये खूबसूरत बीच, नहीं भूल पाएंगे अनुभव

Maharashtra Tourist Places: गोवा और मालदीव की वाइब लेने के लिए अगर आप कोई सस्ता विकल्प तलाश रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताएंगे एक ऐसा शांत और सस्ता समुद्र तट जो महाराष्ट्र का एकमात्र डाइविंग डेस्टिनेशन है। परिवार के साथ या फिर अकेले यात्रा के लिए ये बेस्ट डेस्टिनेशन है।

Maharashtra Tourism

Maharashtra Tourism

Weekend Guide To Tarkarli: अगर आप एन्जॉय करने के लिए किसी शानदार बीचसाइड सीक्रेट लोकेशन की तलाश में हैं तो आपकी ये तलाश अब पूरी होने वाली है। हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र राज्य के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित एक खूबसूरत समुद्र तट तारकरली की जो शांत वातावरण के लिए पर्यटकों का खासा पंसद आता है। सफेद रेत और नीला पानी इसकी पहचान है जिसके दीदार करने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं।

Within 100 Kms: ऋषिकेश के पास बसा है स्वर्ग जैसा हिल स्टेशन, भट की दाल और पहाड़ी व्यंजन के लिए है फेमस

ऐसे में अगर आप मुंबई में हैं और शानदार वीकेंड की तलाश में हैं, तो तारकरली की यात्रा आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। तारकरली जल खेलों के लिए प्रसिद्ध है, ऐसे में आप दिन की शुरुआत स्कूबा डाइविंग से कर सकते हैं। मालूम हो कि तारकरली महाराष्ट्र की एकमात्र स्कूबा डाइविंग साइट है, जहां आप मछलियों के साथ तैरने का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।

यात्रा के दौरान आप IISDA में ठहर सकते हैं जो भारत का पहला एकीकृत स्कूबा डाइविंग रिसॉर्ट है जहां 25 फीट का समर्पित स्कूबा डाइविंग पूल है। आप ना केवल इस रिसॉर्ट में ठहर सकते हैं बल्कि इसके साथ स्कूबा डाइविंग लेसन भी सीख सकते हैं।

देवबाग बीच पर जाना बिल्कुल भी मत भूलें। डॉल्फिन को देखने के अगर आप इच्छुक हैं तो सुबह की नाव यात्रा आपके लिए एकदम सही है। तलाशिल बीच की यात्रा करें जो अपने दूधिया सफेद पानी के साथ, शांति और सुकून के लिए जानी जाती है। कार्ली नदी पर सुनामी द्वीप तक सुबह की नाव की सवारी आपका दिन बना देगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited