जन्माष्टमी पर जाना चाहते हैं मथुरा? तो ऐसे प्लान करें पूरी ट्रिप, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपये
Visit Mathura For Janmashtami 2024: अगर आप इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा जाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपको जन्माष्टमी पर मथुरा जाने का रास्ता, खर्च के साथ पूरी ट्रिप अच्छे से प्लान करके बताएंगे।
Visit Mathura For Janmashtami 2024: जन्माष्टमी के दिन नजदीक हैं। ऐसे में देशभर के कई सारे परिवार मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं। आखिर बनाएं भी क्यों न, मथुरा और वृंदावन की जन्माष्टमी सबसे खूबसूरत और सुखद होता है। लेकिन अब क्योंकि समय कम है और मिडिल क्लास वालों कें लिए बजट भी थोड़ा लिमिटेड होता है तो ट्रिप का प्लान बनाना भी जरूरी है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए पहले ही मथुरा ट्रिप की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कम समय में और बजट में मथुरा और उसके बाद वृंदावन की यात्रा कर सकते हैं। आइये जानते हैं-
How To Visit Mathura Vrindavan In Shree Krishna Janmashtami 2024-
दुनियाभर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सोमवार, 26 अगस्त को मनाया जाएगा। अब मथुरा तो भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है ऐसे में जन्माष्टमी पर ये किसी दुल्हन की तरह तैयार होती है। वैसे भी कहते हैं कि मथुरा और वृंदावन में सब राधे-राधे होता है। श्री कृष्ण की इस पावन धरती पर हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं।
अगर बस से जाना है तो ऐसे करें प्लान-
अगर आप रोड़ रूट लेकर मथुरा जाना चाहते हैं, तो दिल्ली से मथुरा के लिए रोडवेज बस लेकर आप मथुरा नए बस स्टैंड पर पहुंच देगी। सबसे सस्ता टिकट आपको 200 रुपये का मिल जाएगा। यहां से वृंदावन जाने के लिए भूतेश्वर तिराहे तक मात्र ₹10 में पहुंच सकते हैं। वहां से नगर निगम द्वारा संचालित सिटी बस सेवा उपलब्ध है, जो आपको सिर्फ ₹20 में वृंदावन ले जाएगी। यह सिटी बस सेवा सुरक्षित और सुविधाजनक है।
ट्रेन से भी जा सकते हैं आप -
अगर आप रेल मार्ग से मथुरा आ रहे हैं, तो मथुरा जंक्शन पर उतरने के बाद, आप ऑटो या ई-रिक्शा लेकर भूतेश्वर तिराहे तक जा सकते हैं। वहां से सिटी बस सेवा का लाभ उठाकर वृंदावन पहुंच सकते हैं। सिटी बस सेवा को खासतौर पर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें हाईटेक इक्विपमेंट्स लगे हुए हैं।
मथुरा में खाने और रहने की व्यवस्था-
मथुरा में ठहरने और खाने का खर्च भी अधिक नहीं है। 500 से लेकर 3000 रुपये तक आपके अच्छे होटल में कमरा मिल सकता है। वहीं खाने में लगभग 500 से 1000 रुपये तक खर्च हो सकता है।
ऐसे घूमें मथुरा के मंदिर और गलियां-
मथुरा की गलियां सकरी हैं। यहां के मंदिर भी गलियों में हैं। ऐसे में आप लोकल टैक्सी या ई रिक्शा बुक कर सकते हैं और सिर्फ 300 से 500 रुपये में ई रिक्शा चालक आपको यहां के 5 से 6 प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन कराते हैं। एक दिन में वह सब आराम से घुमा देंगे। वहीं सुबह यमुना घाट पर स्नान के लिए भी ले जा सकते हैं। यहां आप 20 से 30 रुपये देकर यमुना में डुबकी भी लगाने के लिए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited