धरती के जन्नत में बसी है चरवाहों की घाटी, यूं ही घूम आइए पहलगाम, कश्मीर में बिताए वीकेंड में मिलेगा महीने भर की वेकेशन का मजा
Pahalgam in Kashmir: छुट्टियां लंबी न मिल रही हों और आप जिंदगी में थोड़े ब्रेक की तलाश में हों तो आपके लिए कश्मीर की खूबसूरत घाटी पहलगाम से बेहतर कोई जगह नहीं है। आइए जानते हैं पहलगाम में आप क्या कर सकते हैं, जिससे दो तीन दिन में ही आप महीने भर की छुट्टियों का फील लेकर लौटें।

pahalgam tour
Pahalgam in Kashmir: गर फिरदौस बर-रू-ए-जमीं अस्त, हमीं अस्त ओ हमीं अस्त ओ हमीं अस्त। कहते हैं कि किसी ने ये शेर कश्मीर की खूबसूरती पर कहा था। इसी कश्मीर के राजधानी की शहरी आपाधापी से करीब 95 किलोमीटर पूरब बसा है एक छोटा शहर पहलगाम। इस हिल स्टेशन को कभी चरवाहों ने बसाया था, इसीलिए इसे चरवाहों की घाटी भी कहते हैं। अगर आप भी किसी वीकेंड यहां के ऊंचे देवदार के पेड़, बहती नदियां, घास के मैदान और पहाड़ों की खूबसूरती की तारीफ में कुछ दिन काटने आ रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं कि पहलगाम में आप क्या कर सकते हैं।
पहलगाम में क्या करें (What To Do In Pahalgam)
अपने खूबसूरती की वजह से पहलगाम कश्मीर आने वाले पर्यटकों के लिए नंबर वन डेस्टिनेशन है। यहां आप वीकेंड में क्या कर सकते हैं हम आपको बताते हैं।
बेताब घाटी:
शांत माहौल में लिद्दर नदी के बहने की आवाज, चिड़ियों की चहचहाहट, ऊंचे-ऊंचे चीड़ और देवदारों और कभी न खत्म होने वाले पहाड़ों का नजारा काफी हद तक फिल्मी लग सकता है। लगे भी क्यों न, इस घाटी का नाम फेमस बॉलीवुड फिल्म बेताब फिल्म के नाम पर पड़ा था, जिसकी शूटिंग इन्हीं वादियों में हुई थी। वॉक करने, पिकनिक मनाने और फोटोग्राफी के लिए ये माकूल जगह है।
अरु घाटी:
अपने घास के मैदानों के लिए जानी जाने वाली किसी सुंदर सपने जैसी ये घाटी पहलगाम से करीब 12 किलोमीटर दूर है। आप यहां घोड़े की सवारी कर सकते हैं, जिपलाइनिंग, पैराग्लाइडिंग या रिवर-क्रॉसिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हैं और कोलाहोइ ग्लेशियर ट्रेक जैसे कई ट्रेकिंग भी।
बैसरन घाटी:
मिनी स्विटजरलैंड के नाम से मशहूर घास के मैदानों वाली ये घाटी भी ट्रेकिंग के लिए परफेक्ट जगह हो सकती है। यहां खच्चरों की सवारी भी होती है, जिसके जरिए आप इस घाटी की खूबसूरती को और अच्छे तरीके से निहार सकते हैं।
पहलगाम में कहां रुकें (Where To Stay In Pahalgam)
पहलगाम में लग्जरी स्टे से लेकर कॉटेज तक सबकी व्यवस्था है। बजट के हिसाब हर तरह के टूरिस्ट के लिए यहां अच्छी रुकने की अच्छी जगहें मिल जाती हैं। किसी वीकेंड कम बजट में ही बस झोला कसकर निकल लिया है, तो यहां कई किफायती ऑप्शन भी हैं और अगर परिवार के साथ इत्मीनान से छुट्टियों के लिए आ रहे हैं, तो यहां हर तरह की सुविधाओं वाले होटल भी बड़े आराम से उपलब्ध हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

जन्नत से कम नहीं भारत की ये सड़कें, बर्फीले पहाड़ों का लुत्फ उठाने के लिए आज ही बनाएं प्लान

Weekend Getaway: दिल्ली से बस 3 घंटे दूर है ये 3 जगह, वीकेंड पर परिवार के साथ बना सकते हैं घूमने का प्लान

Mizoram Tourism: भारतीय पर्यटकों के बीच कैसे लोकप्रिय हुआ मिजोरम, जानें कारण

Summer Parks: दिल्ली के 5 बेस्ट समर पार्क्स, गर्मियों में घूमने के लिए हैं परफेक्ट

Travel Tips: मोशन सिकनेस से मिलेगी राहत, यात्रा से पहले काम आएगी ये अहम जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited