घूम आएं पहलगाम की वादियां, बॉलीवुड फिल्मों की है फेवरेट लोकेशन

Pahalgam Tourism: जम्मू और कश्मीर राज्य का एक बेहद खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम खूबसूरत वादियों के लिए पर्यटकों का ध्यान खींचता है। सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेश से भी पर्यटक इसकी खूबसूरती का दीदार करने के लिए आते हैं। कई फेमस फिल्मों की शूटिंग इसी लोकेशन में हुई है।

Pahalgam Tourism

Pahalgam Tourism

Pahalgam Town in Jammu and Kashmir: बॉलीवुड फिल्मों से प्रभावित होकर अगर इस बार आप ट्रैवल का प्लान कर रहे हैं तो पहलगाम की यात्रा आपकी बकेटलिस्ट में हर हाल में शामिल होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर का बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल पहलगाम हिमालय की तलहटी में बसा हुआ आकर्षक और रमणीय स्थान है जहां कई फेमस फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

इन विशिष्ट चट्टानों ने खींचा आनंद महिंद्रा का ध्यान, आप भी जा सकते हैं घूमने, ओडिशा में है जगह

साल 2018 में आई रोमांटिक ड्रामा फिल्म लैला मजनू की शूटिंग पहलगाम की खूबसूरत वादियों में ही हुई थी। इम्तियाज अली जो इस फिल्म के डायरेक्टर हैं उन्होंने इस लोकेशन को कई मरतबा अपनी फिल्मों में दिखाया हुआ है। फिल्म का फेमस गाना- ओ मेरी लैला की शूटिंग इसी लोकेशन पर हुई है। इसके अलावा दिल से, रॉकस्टार, जब तक है जान फिल्म के कई सीन इसी लोकेशन पर शूट हुए हैं।

जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग ज‍िले में स्थित ये शहर लिद्दर नदी के किनारे बसा हुआ है। यहां के हसीन पहाड़ आपका दिल मोह लेंगे। बगीचों, झीलों, हाउसबोट, पारंपरिक हस्तशिल्प, सूखे मेवों, और मंदिरों के लिए ये जगह पूरी दुनिया में फेमस है।

चारों ओर हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढकी पहाड़ियां, और स्वच्छ नदियां इसकी पहचान है। पहलगाम के पास स्थित चंदनवाड़ी की यात्रा करना आप बिल्कुल भी मत भूलें अमरनाथ यात्रा की शुरुआत इसी स्थान से होती है। ट्रैकिंग और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी ये जगह बेस्ट है। श्रीनगर हवाई अड्डा इसके निकटतम एयरपोर्ट है। एयरपोर्ट से आप टैक्सी या फिर बस के द्वारा आराम से पहलगाम पहुंच सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रभात शर्मा author

नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं और म‍िजाज नए जमाने वाले रखता हूं। 6 साल से मीडिया में काम कर रहा हूं। timesnowhindi.com में मुझे घुम्‍मकड़ी का शौक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited