Waterfalls Of Nepal: बरसात में स्वर्ग से भी सुंदर लगते हैं नेपाल के ये 5 वॉटरफॉल्स, कपल्स की फेवरेट तो नजारे देख दीवाने हो जाते हैं लोग
Waterfalls In Nepal: नेपाल बेहद खूबसूरत जगह है। यहां बर्फ से ढके पहाड़ों और हरियाली के नजारों में घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। आज हम आपको नेपाल के 5 ऐसे झरनों के बारे में बताने वाले हैं, जो बरसात के मौसम में और भी ज्यादा हसीन हो जाती है।
Visit These Top 5 Waterfalls In Nepal
Waterfalls In Nepal: बरसात के मौसम में घूमने का अलग ही मजा आता है। अगर आप मानसून में भारत की वही पुरानी जगहों पर घूम-घूमकर बोर हो चुके हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपना मानसून वेकेशन कहां एंजॉय कर सकते हैं। हमारी मानें तो आप इस बार नेपाल जा सकते हैं। नेपाल भारत के नजदीक भी है और बेहद खूबसूरत भी। यहां की हरियाली लोगों के दिलों में बस जाती है। वहीं, नेपाल के झरने तो वर्ल्ड फेमस हैं। आइये नेपाल के टॉप 5 वॉटरफॉल्स के बारे में जानते हैं।
1) पचाल झरना
यह नेपाल के सबसे ऊंचे झरनों में से एक है जहां की शांति आपको कहीं और जाने नहीं देगी। चिंताओं को भूलकर प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए ये जगह बेहतरीन है।
2) डेविस फॉल्स
डेविस फॉल्स नेपाल में सबसे पॉपुलर वॉटरफॉल में से एक है। यह पोखरा में स्थित है। इस वॉटरफॉल का नाम एक स्विस टूरिस्ट डेविड के नाम पर रखा गया था, जो गलती से झरने में गिर गई थी।
3) तीनधारे झरना
तीनधारे नाम का मतलब है 'थ्री स्टीम्ड वाटरफॉल्स', ये झरना तीन झरनों का एक सुंदर मिश्रण है। इसे नेपाल में घूमने लायक सबसे शांत जगहों में से एक माना जाता है।
4) रुपसे वॉटरफॉल
काली गंडकी कण्ठ, जो दुनिया की सबसे गहरी घाटी है, से गुजरते हुए रूपसे वॉटरफॉल नेपाल के म्यागदी जिले का मुख्य आकर्षण है। यह वॉटरफॉल 300 मीटर की ऊंचाई से गिरता है। इसे नेपाल के सबसे खूबसूरत नेचुरल वंडर में से एक माना जाता है।
5) सीता झरना
सीता वॉटरफॉल नेपाल के सेंटर में बांदीपुर के सीता गुफा में स्थित है। इस वॉटरफॉल का नाम पौराणिक हिंदू देवी सीता के नाम पर रखा गया है। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपने निर्वासन के दौरान इसके पानी में स्नान किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
बगैर वीजा घूम सकते हैं Thailand, भूलकर भी ना करें इन 5 जगहों को मिस
Within 100 Kms Shimla: शिमला के बेहद पास है स्वर्ग सी सुंदर जगह, 2 घंटे से भी कम समय में जाओगे पहुंच
राष्ट्रीय उद्यानों का घर है मध्य प्रदेश, इन 3 जगहों पर जाकर प्रकृति को करीब से लो जान
IRCTC Tour Package: नए साल को बनाएं और खास, बैंकॉक घूमने का सुनहरा मौका; इतना होगा खर्चा
Andhra Pradesh जाने से पहले पढ़ लो ये खबर, बीच घूमने पर देना होगा इतना शुल्क
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited