इन गर्मियों में करें महाभारत से जुड़े इस हिल स्टेशन की सैर, घुमक्कड़ों ने दिया है सतपुड़ा की रानी नाम

summer destinations in india: समर वेकेशन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस हिल स्टेशन को अपनी लिस्ट में शामिल करें। ये जगह महाभारत काल से जुड़ी है और लोग इसे सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जानते हैं। अगर आपको अभी भी नाम नहीं याद आ रहा है तो ये लेख पढ़ें।

गर्मियों की सैर के लिए ये जगह है बेस्ट

Summer destinations in India: इस बार समर वेकेशन में आपका कहां जाने का प्लान है ? अगर आपने कुछ प्लान नहीं किया है या फिर जगह का फैसला नहीं हो पा रहा है तो हम हेल्प कर देते हैं। यहां हम आपको ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जहां पहुंचना बहुत आसान है, जो बजट में आ जाएगा, जो महाभारत काल से जुड़ा है और जिस पर्यटक सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जानते हैं। हम बात कर रहे हैं पंचमढ़ी की।

मध्य प्रदेश राज्य के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। सतपुड़ा पर्वत माला पर बसे इस शानदार टूरिस्ट स्पॉट को सतपुड़ा की रानी उपनाम से भी जाना जाता है। समुद्रतल से लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर बसा पंचमढ़ी मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्यटन स्थल है। सिंध व सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरे इस स्थान की सुंदरता भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है।

पचमढ़ी का मौसम

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज