IRCTC Navratri Tour Package: नवरात्रि पर माता के दिव्य दर्शन कर पाएं मनचाहा वरदान, कम खर्च में करें वैष्णो देवी समेत इन मंदिरों के दर्शन

IRCTC Navratri Tour Package: मार्च में आने वाली चैत्र नवरात्रि के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार अध्यात्मिक टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसके तहत आप कम खर्च में वैष्णो देवी समेत माता के पांच अन्य सिद्ध मंदिरों के दर्शन कर फल प्राप्ति का लाभ ले सकते हैं। यहां देखें सारी डिटेल्स

irctc navratri tour package

irctc navratri tour package

IRCTC Navratri Tour Package: भारतीय रेलवे अक्सर ट्रेन से सफर कर रहे श्रद्धालुओं के लिए देश-विदेश के शानदार टूर पैकेजेस (IRCTC Tour Packages) लॉन्च करता रहता है। मार्च में आने वाली चैत्र नवरात्रि के लिए भी आईआरसीटीसी ने माता के भक्तों को शानदार सौगात दी है। माता के दर्शन करवाने के लिए आईआरसीटीसी 22 मार्च और 29 मार्च को 6 रातों वाली यात्रा पर लेकर जाएगा। भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज के तहत देवी मां के भक्तगणों को देश के 5 सिद्ध देवी मंदिरो की सैर करवाई जाएगी।
माता रानी के दिव्य दर्शन करने का ये सुनहरा अवसर आईआरसीटीसी द्वारा बहुत ही मामुली सी कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 'पांच देवी दर्शन' नाम के इस टूर पैकेज में यात्रियों को वैष्णो देवी, कांगड़ा देवी, ज्वाला देवी, चामुंडा माता, चिंतपूर्णी माता के भव्य मंदिरो में शीष नमन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 5 दिन 6 रातों वाली इस यात्रा में आध्यात्म की अनोखी और अनदेखी लहर का अनुभव किया जा सकेगा। पांचो मंदिरो की यात्रा एक्स जयपुर/अजमेर है। यहां देखें यात्रा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां -

कब शुरू होगी यात्रा?

22 मार्च से आरम्भ होने वाली चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आईआरसीटीसी ने देवी मैया के दिव्य दर्शन करवाने का जिम्मे उठाया है। कम खर्च वाली ये शानदार यात्रा दो बार में करवाई जाएगी। पहली टोली की यात्रा 22 मार्च से शुरु होगी। वहीं दूसरी टोली 29 मार्च को 5 देवी दर्शन की यात्रा के लिए रवाना होगी। आप इन दोनों में से किसी भी तारीख के लिए अभी से अपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

कहां से मिलेगी ट्रेन?

पांच देवी दर्शन की ट्रेन का सफर वैसे तो 22 मार्च के दिन जयपुर से शुरु होना है, हालांकि यात्रीगण अपनी सुविधा के हिसाब से अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, जेपीआर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, करनाल, अंबाला कैंट जैसे जंक्शनों से भी ट्रेन पकड़कर अपनी यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।

कितने पैसे होंगे खर्च?

यात्रा करने का मन बन गया है, लेकिन अब सोच रहे हैं कि सफर बजट में है या नहीं तो बता दें कि, पांच देवी दर्शन यात्रा आप बहुत ही किफायती दामों में पूरी कर सकते हैं। भारतीय रेलवे के इस टूर पैकेज के तहत आपको थर्ड एसी और स्लीपर दोनों ही कोच में सीट मिल सकती है। हालांकि जाहिर है कि, दोनों की कीमते थोड़ी अलग होंगी। तो अगर आप थर्ड एसी में सफर करना चाहते हैं, तो एक व्यक्ति के लिए आपको करीब 17,735 रुपयों का खर्च आएगा वहीं दो लोगों को 14,120 रुपयों का एवं तीन लोगों को 13,740 रुपयों का भुगतान करना होगा। स्लीपर कोच की बुकिंग करने वाले लोगों के लिए एक व्यक्ति को 14,735, दो व्यक्तियों को 11,120 और तीन व्यक्तियों को 10,740 रुपये देने होंगे।

मिलेंगी ये सुविधाएं
पांच देवी दर्शन यात्रा के तहत आपको 5 दिन और 6 रात लंबी यात्रा में देश की पांच सिद्ध देवीयों के मंदिर ले जाया जाएगा। किफायती किराए में इस यात्रा के तहत आपको बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। टूर पैकेज सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ नहीं करना है। सबसे पहले आपका रिजर्वेशन अजमेर-जम्मू तवी-अजमेर के लिए ट्रेन में किया जाएगा, वहीं डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपको होटल तक की वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। साथ ही इस टूर पैकेज के तहत आपको नाश्ता, खाना, डिनर, टोल, पार्किंग समेत नगर भ्रमण के लिए पिक एंड ड्रॉप सर्विस भी मिलेगी। यात्रा से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही वहीं से आप अपनी बुकिंग भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यात्रा (travel News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited