IRCTC Navratri Tour Package: नवरात्रि पर माता के दिव्य दर्शन कर पाएं मनचाहा वरदान, कम खर्च में करें वैष्णो देवी समेत इन मंदिरों के दर्शन

IRCTC Navratri Tour Package: मार्च में आने वाली चैत्र नवरात्रि के लिए आईआरसीटीसी ने शानदार अध्यात्मिक टूर पैकेज लॉन्च किया है। जिसके तहत आप कम खर्च में वैष्णो देवी समेत माता के पांच अन्य सिद्ध मंदिरों के दर्शन कर फल प्राप्ति का लाभ ले सकते हैं। यहां देखें सारी डिटेल्स

irctc navratri tour package

IRCTC Navratri Tour Package: भारतीय रेलवे अक्सर ट्रेन से सफर कर रहे श्रद्धालुओं के लिए देश-विदेश के शानदार टूर पैकेजेस (IRCTC Tour Packages) लॉन्च करता रहता है। मार्च में आने वाली चैत्र नवरात्रि के लिए भी आईआरसीटीसी ने माता के भक्तों को शानदार सौगात दी है। माता के दर्शन करवाने के लिए आईआरसीटीसी 22 मार्च और 29 मार्च को 6 रातों वाली यात्रा पर लेकर जाएगा। भारतीय रेलवे के इस खास टूर पैकेज के तहत देवी मां के भक्तगणों को देश के 5 सिद्ध देवी मंदिरो की सैर करवाई जाएगी।
माता रानी के दिव्य दर्शन करने का ये सुनहरा अवसर आईआरसीटीसी द्वारा बहुत ही मामुली सी कीमत पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 'पांच देवी दर्शन' नाम के इस टूर पैकेज में यात्रियों को वैष्णो देवी, कांगड़ा देवी, ज्वाला देवी, चामुंडा माता, चिंतपूर्णी माता के भव्य मंदिरो में शीष नमन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। 5 दिन 6 रातों वाली इस यात्रा में आध्यात्म की अनोखी और अनदेखी लहर का अनुभव किया जा सकेगा। पांचो मंदिरो की यात्रा एक्स जयपुर/अजमेर है। यहां देखें यात्रा से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां -

कब शुरू होगी यात्रा?

22 मार्च से आरम्भ होने वाली चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आईआरसीटीसी ने देवी मैया के दिव्य दर्शन करवाने का जिम्मे उठाया है। कम खर्च वाली ये शानदार यात्रा दो बार में करवाई जाएगी। पहली टोली की यात्रा 22 मार्च से शुरु होगी। वहीं दूसरी टोली 29 मार्च को 5 देवी दर्शन की यात्रा के लिए रवाना होगी। आप इन दोनों में से किसी भी तारीख के लिए अभी से अपनी ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवा सकते हैं।
End Of Feed