Disney Cruise Ship: एडवेंचर के शौकीन कर सकेंगे जादुई सफर, जानें कितना होगा क्रूज का किराया

Disney Cruise Ship Ticket: पर्यटकों के लिए खुशखबरी है। डिज़्नी के नए क्रूज जहाज, डिज़्नी एडवेंचर के टिकट की बिक्री शुरू हो चुकी है। दिसंबर 2025 में सिंगापुर से रवाना होने वाला यह जहाज बेहद ही खूबसूरत आकर्षणों का दावा करता है, जिसमें समुद्र में दुनिया का सबसे लंबा रोलरकोस्टर भी शामिल है।

Disney Cruise Ship

Disney Cruise Ship: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। वॉल्ट डिजनी कंपनी के पहले एशिया-आधारित क्रूज जहाज, डिज़नी एडवेंचर के टिकट की बिक्री शुरू कर दी है। बच्चे हों या बड़े डिज्नी एक ऐसा कार्टून है, जो सभी के जीवन का अमूल्य हिस्सा रहा है। ऐसे में अगर आप डिज्नी क्रूज पर स्पेशल ट्रिप का प्लान करना चाहते हैं तो साल 2025 आपके लिए बेहद स्पेशल ऑफर लेकर आ रहा है।

डिज्नी क्रूज स्पेशल शिप अगले साल सिंगापुर में दिसंबर में रवाना होगा जो हो ना हो ट्रैवल करने वालों के लिए एक स्पेशल ट्रीट से कम नहीं है। अगर आप इस क्रूज के लिए बुकिंग करना चाहते हैं तो ये जानना जरूरी है कि इस क्रूज के लिए बुकिंग तीन से चार रातों के लिए ही होगी जिसे आप 11 दिसंबर से कर सकते हैं।

दो वयस्कों के लिए इस पैकेज की कीमत 1,564 डॉलर से शुरू हो रही है। पारिवारिक पैकेज, भी इस यात्रा में शामिल है जिसमें चार लोगों के लिए तीन रात का खर्चा लगभग $3,400 है। अगर आप प्रीमियम अनुभव चाहते हैं तो दो विशेष फ्रोजन-थीम वाले सुइट भी उपलब्ध हैं। ट्रैवल एजेंसियों के जरिए और डिज्नी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आप बुकिंग कर सकते हैं।

End Of Feed