जा रहे हैं उत्तराखंड तो हो जाएं सावधान! बारिश से मच सकती है तबाही; जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Uttarakhand: भारत के कई इलाकों में सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है। ऐसे में अगर आप उत्तराखंड के किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भारी बारिश होने की चेतावना जारी की है।

Weather Forecast Uttarakhand

Heavy rains forecast for Uttarakhand: अगर आप उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहे हों तो उससे पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी देते हुए मौसम चेतावनी जारी की है। ऐसे में अगर आप उत्तराखंड के किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो सोच-विचार कर लें।
रेड अलर्ट किया गया जारी: IMD ने भारी बारिश को ध्यान में रखकर रेड अलर्ट भी जारी किया है। रिपोर्ट की मानें तो उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश लगातार होती रहेगी। इस अवधि के दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश के दिनों में लैंडस्लाइड का खतरा भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है ऐसे में आप अभी कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड की यात्रा करने का प्लान होल्ड कर सकते हैं।
End Of Feed