सिर्फ जंतर-मंतर और हवा महल की नहीं है बात, जयपुर में यहां नहीं घूमे तो क्या ही घूमे

What is Jaipur famous for: जयपुर घूमने फिरने के शौकीन लोगों की बकैटलिस्ट में हमेशा ही टॉप पर रहता है। ऐसे में अगर आप जयपुर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको इन जगहों पर जरूर से जरूर जाना चाहिए। हम आपके साथ शेयर करेंगे उन शानदार जगहों के बारे में डिटेल में जानकारी जिसको जानने के बाद आपकी जयपुर की यात्रा बेहद शानदार हो जाएगी।

Jaipur tourism

Jaipur Tourist Places: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए जयपुर सबसे अच्छी जगहों में से एक है। चाहे आप रॉयल्टी का अनुभव करना चाहते हों या प्राचीन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हों, जयपुर में करने और देखने के लिए बहुत कुछ है। आपकी जयपुर की यात्रा को और भी ज्यादा रोचक बनाने के लिए हम आपको बताएंगे कि आप अगर पिंक सिटी जाएं तो फिर आपको कहां-कहां घूमने जाना चाहिए और क्या करना चाहिए।

किलों का करें भ्रमण: जयपुर को महलों और हवेलियों का घर कहा जाता है। शाही पीढ़ियों की विरासत के मिश्रण का अनुभव करने के लिए जयपुर के किलों को देखना एक रोमांचक अनुभव होता है। जंतर मंतर और आमेर किला यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हैं ये तो आपके बकैट लिस्ट में शामिल होने ही चाहिए। इसके अलावा गुलाबी शहर में जल महल, हवा महल, नाहरगढ़ किला और जयगढ़ किला जैसे कई राजसी किले भी मौजूद हैं।

fort

चोखी ढाणी को करें एक्सप्लोर: जयपुर के सभी रूपों और रंगों की झलक देखने के लिए Chokhi Dhani उपयुक्त स्थान है। चोखी ढाणी राजस्थान की एक प्रसिद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक थीम आधारित गांव है। ये जगह पर्यटकों को राजस्थान की सांस्कृतिक और ग्रामीण पृष्ठभूमि की झलक देता है। कलाबाज़ और सड़क पर करतब दिखाने वाले कलाकार यहां आपको मिल जाएंगे। इसके साथ ही यहां कई मिनी-गेम स्टॉल हैं। लस्सी, रबड़ी, कुल्फी, चाट के काउंटर पर स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

End Of Feed