Pawalgarh Conservation Reserve: जिम कॉर्बेट को देता है टक्कर, फटाफट बना लो घूमने का प्लान

Pawalgarh: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास स्थित पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं। रॉयल बंगाल टाइगर के अलावा यहां पर आपको एशियाई हाथी और पक्षियों की विविध प्रजातियां देखने को मिल जाएंगी। ये जगह बेहद शांत और प्रकृति के करीब है जो इसे अपने आप में काफी अलग बनाती है।

Pawalgarh Conservation Reserve

Pawalgarh Conservation Reserve: सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में सफारी बुक करने की इच्छा टूरिस्ट में होती है। प्राकृतिक सौंदर्य, जैव विविधता और वन्यजीवों के दीदार के लिए टूरिस्ट इस प्यारी जगह जाते हैं। लेकिन, यह भी सच है कि सर्दियों के मौसम में पर्यटन चरम पर होता है जिसके चलते सफारी स्लॉट बुक करना कुछ हद तक यात्रियों के लिए एक चुनौती बन जाता है।

क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से बेहद पास ही एक और रत्न है जहां आप एक्सप्लोर करने के लिए जा सकते हैं। हम पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व की बाद कर रहे हैं जो बेहद शांत और प्रकृति के करीब है। भारत के वन्यजीव इतिहास में पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का अपना विशेष स्थान है।

पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व में आपको अछूते जंगल के साथ ही एक आकर्षक इतिहास का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। प्रकृति के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने की चाह रखने वालों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। इस वन्यजीव रत्न की यात्रा करना आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। रॉयल बंगाल टाइगर के अलावा यहां पर आपको एशियाई हाथी देखने को मिल जाएंगे।

End Of Feed